scriptFormer CM Vasundhara Raje…पूर्व सीएम राजे के प्रयासों से मिला सड़कों के लिए बजट | Former CM Vasundhara Raje, Jhalrapatan Assembly Constituency, BJP Nati | Patrika News

Former CM Vasundhara Raje…पूर्व सीएम राजे के प्रयासों से मिला सड़कों के लिए बजट

locationझालावाड़Published: Jan 14, 2022 08:10:26 pm

– Former CM Vasundhara Raje…वसुन्धरा राजे की अनुशंषा पर जारी किया बजट, मिलेगी राहत
– झालरापाटन क्षेत्र में पांच करोड़ से 11 सड़कें होंगी चकाचक

jaipur

Former CM Vasundhara Raje

झालावाड़। Former CM Vasundhara Raje…..भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक वसुन्धरा राजे की अभिशंसा पर राज्य सरकार ने उनके निर्वाचन झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में कऱीब 5 करोड़ की लागत से 11 नवीन सड़कें स्वीकृत की है। सड़कों की इस स्वीकृति पर राजे ने झलरापाटन विधान सभा क्षेत्र वासियों को बधाई दी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुसार 40 लाख लागत की हेमड़ा से हनुतिया चार किमी नॉन पेचेबल सड़क, 30 लाख लागत की कलमंडी कला से लुहारिया देह,हरीशपुरा, दो किमी नॉन पेचेबल सड़क, 50 लाख लागत की रायपुर सुनेल रोड से कोटरा प्रताप 3 किमी नॉन पेचेबल सड़क, 30 लाख लागत की ढाबली से गैलानी वाया ढाबला खींची, सांगरिया डेढ़ किमी नॉन पेचेबल सड़क, 30 लाख लागत की रघुनाथ पुरा से काला बल्ड़ा शिवमंदिर डेढ़ किमी नॉन पेचेबल सड़क, 16 लाख लागत से एमआर से शयोपुर 0.80 किमी नॉन पेचेबल सड़क, 60 लाख लागत की कडोदिया से मोड़ी 3 किमी नॉन पेचेबल सड़क, 50 लाख लागत की सिंदूरिया से सुनारी 3 किमी नॉन पेचेबल सड़क, 70 लाख लागत की कनवाड़ी से ढाबला 3.50 किमी नॉन पेचेबल सड़क, 40 लाख लागत की कादर नगर से कूंड़ला प्रताप 2 किमी नॉन पेचेबल सड़क तथा 85 लाख लागत की रोशन बाड़ी से कड़ोदिया 0.85 किमी मिसिंग लिंक सड़के स्वीकृत हुई है। झालरापाटन विधान सभा क्षेत्र की जनता ने सड़कों की स्वीकृति के लिएFormer CM Vasundhara Raje का आभार जताया है। लोगों का कहना है कि राजे का क्षेत्र की जनता से सीधा जुड़ाव हैं और जनता को हरसंभव राहत दिलाने के प्रयास में जुटी रहती है। झालावाड़ जिले के विकास को लेकर प्रयासरत रहती हैं। सड़कों का कार्य पूरा होने पर क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन का सफर आसान हो जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो