इस गणेश मंदिर में लगती है विवाह की अर्जी , सिर्फ बुधवार को दर्शन देते गणेश जी
झालावाड़Published: Sep 20, 2023 10:47:46 am
Ganesh Bari temple in jhalawar : झालरापाटन के गोमती सागर तट पर स्थित गणेश बारी मंदिर सप्ताह में एक ही दिन बुधवार को दर्शन के लिए खुलता है। इस मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा काफी प्राचीन है और यहां की मान्यता है कि विवाह में बाधा आ रही हो तो यहां मनौती मांगने से विवाह जल्दी होता है। इस कारण इस मंदिर में युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ती है।


Ganesh Bari temple in jhalawar
Ganesh Bari temple in jhalawar : झालरापाटन के गोमती सागर तट पर स्थित गणेश बारी मंदिर (Ganesh Bari temple) सप्ताह में एक ही दिन बुधवार को दर्शन के लिए खुलता है। इस मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा काफी प्राचीन है और यहां की मान्यता है कि विवाह में बाधा आ रही हो तो यहां मनौती मांगने से विवाह जल्दी होता है। इस कारण इस मंदिर में युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ती है।