- 12 नवंबर से 4 महीनों के ब्रेक के बाद शादियां शुरू हो रही हैं। नवंबर आखिर व दिसंबर में होने वाली शादियों के ग्राहक भाव टूटने का ही इंतजार कर रहे थे। अब भावों में नरमी आई है तो लोगों का रुझान फिर बढ़ा है। आगामी दिनों में भावों में नरमी रह सकती है।
भवानीमंडी. त्योहारी सीजन में चमकी सोना-चांदी की कीमतें शादियों के सीजन में नरम पड़ गई। गत 30 अक्टूबर को दाम रिकॉर्ड स्तर पर जाने के बाद से लेकर लाभ पंचमी के बीच भारी गिरावट देखने को मिली है। इन 11 दिन में सोना (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम 6 हजार रुपए टूट गया। चांदी (9999) […]
झालावाड़•Nov 12, 2024 / 10:24 pm•
jagdish paraliya
Hindi News / Jhalawar / शादियों के सीजन में सोना-चांदी नरम पड़े