scriptशादियों के सीजन में सोना-चांदी नरम पड़े | Patrika News
झालावाड़

शादियों के सीजन में सोना-चांदी नरम पड़े

भवानीमंडी. त्योहारी सीजन में चमकी सोना-चांदी की कीमतें शादियों के सीजन में नरम पड़ गई। गत 30 अक्टूबर को दाम रिकॉर्ड स्तर पर जाने के बाद से लेकर लाभ पंचमी के बीच भारी गिरावट देखने को मिली है। इन 11 दिन में सोना (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम 6 हजार रुपए टूट गया। चांदी (9999) […]

झालावाड़Nov 12, 2024 / 10:24 pm

jagdish paraliya

  • भवानीमंडी. त्योहारी सीजन में चमकी सोना-चांदी की कीमतें शादियों के सीजन में नरम पड़ गई। गत 30 अक्टूबर को दाम रिकॉर्ड स्तर पर जाने के बाद से लेकर लाभ पंचमी के बीच भारी गिरावट देखने को मिली है। इन 11 दिन में सोना (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम 6 हजार रुपए टूट गया। चांदी (9999) भी प्रति किलो 9 हजार रुपए सस्ती हुई है। शहर के सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 90८00 रुपए प्रति किलो और सोने के 77450 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
भवानीमंडी. त्योहारी सीजन में चमकी सोना-चांदी की कीमतें शादियों के सीजन में नरम पड़ गई। गत 30 अक्टूबर को दाम रिकॉर्ड स्तर पर जाने के बाद से लेकर लाभ पंचमी के बीच भारी गिरावट देखने को मिली है। इन 11 दिन में सोना (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम 6 हजार रुपए टूट गया। चांदी (9999) भी प्रति किलो 9 हजार रुपए सस्ती हुई है। शहर के सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 90८00 रुपए प्रति किलो और सोने के 77450 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
शादी वाले परिवारों को लाभ

सोना-चांदी के दामों में गिरावट के पीछे मुख्य कारण अमरीका में आए चुनाव नतीजों को भी बताया जा रहा है। हालांकि त्योहार खत्म होने जैसे अन्य कारण भी हैं। दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट से सबसे अधिक लाभ नवंबर-दिसंबर में होने वाली शादी के ग्राहकों को हुआ है।
अच्छी खरीदारी हो रही

कई लोग सोना-चांदी के दामों में गिरावट का इंतजार कर रहे थे। सोना-चांदी व्यवसायी श्याम सोनी व दीपक सोनी के मुताबिक सावों को लेकर पूछ-परख निकली हुई है। दिवाली के बाद से लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है।
यह है कारण-

अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में डोनल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही डॉलर इंडेक्स में इजाफा देखने को मिल रहा है। चुनाव के नतीजों से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके अलावा त्योहार सीजन खत्म हो गया है तो मांग भी कम हो गई है। यह भी कीमतों में गिरावट का एक कारण है।
अब आगे क्या-

  • 12 नवंबर से 4 महीनों के ब्रेक के बाद शादियां शुरू हो रही हैं। नवंबर आखिर व दिसंबर में होने वाली शादियों के ग्राहक भाव टूटने का ही इंतजार कर रहे थे। अब भावों में नरमी आई है तो लोगों का रुझान फिर बढ़ा है। आगामी दिनों में भावों में नरमी रह सकती है।

Hindi News / Jhalawar / शादियों के सीजन में सोना-चांदी नरम पड़े

ट्रेंडिंग वीडियो