झालावाड़Published: Oct 12, 2023 10:13:40 am
jagdish paraliya
सराहनीय कार्य पर तीन पुलिसकर्मियों को मिला इनाम
झालावाड़. जिले में सराहनीय कार्य करने पर तीन पुलिस जवानों को गैलेन्ट्री प्रमोशन दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ट एवं सरानीय कार्य के लिए गठित समिति की अभिशंषा पर राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमावली-1989 के नियम-28 के तहत जिले से विश्वनाथ सिंह हैड कांस्टेबल थाना कोतवाली का सहायक उप निरीक्षक के लिए तथा कास्टेबल अशोक कुमार व जुगराज मीणा को हैड कांस्टेबल के लिए गैलेन्ट्री प्रमोशन के लिए नाम भेजे थे।