श्रमिकों के सत्यापन ड्यूटी से पीईईओ को मुक्त करने की मांग, ज्ञापन सौंपा झालावाड़.जिले में निर्माण श्रमिकों के भौतिक सत्यापन में प्रधानाचार्यो, पीईईओ की ड्यूटी लगाने पर मंगलवार को प्रधानाचार्यों नेप्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में पीईईओ के दायित्व निर्वहनके लिए विद्यालय में उपस्थित रहना जरूरी है।वहीं आगामी दिनों में प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम भी होंगे, पीई
श्रमिकों के सत्यापन ड्यूटी से पीईईओ को मुक्त करने की मांग, ज्ञापन सौंपा
झालावाड़.जिले में निर्माण श्रमिकों के भौतिक सत्यापन में प्रधानाचार्यो, पीईईओ की ड्यूटी लगाने पर मंगलवार को प्रधानाचार्यों नेप्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में पीईईओ के दायित्व निर्वहनके लिए विद्यालय में उपस्थित रहना जरूरी है।वहीं आगामी दिनों में प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम भी होंगे, पीईईओ के पास एक ग्राम पंचायत के 7-8 विद्यालयों की जिम्मेदारी होती है ऐसे में गैर शैक्षिक कार्य में ड्यूटी लगाने से उनका मूल कार्य प्रभावित होगा। ज्ञापन देने वालों मेंदुर्गपुरा प्राधानाचार्य डॉ. हेमन्त शर्मा,राजाराम राठौर,सादिक अली खान, शिशुपाल सिंह, बालचंद कारपेंटर,रमेश चंद भील, मोहन लाल शर्मा,दिनेश कुमार पारीक,सत्येंद्र पाल शर्मा,गिरिराज कुमार कश्यप,गोपीचंद शर्मा, रजनीगंधा सोनी,अनीता शर्मा,अनीता मीणा,मोना शुक्ला,विमलेश यादव,अर्चना पाटीदार,ओम प्रकाश चौधरी आदि मौजूद रहे।