अभियान के तहत थमा रहे नोटिस- पीएचईडी अभियान के तहत पहले दिन उपभोक्ताओं को नोटिस थमाए गए हैं। प्रथम चरण में उन उपभोक्ताओं को नोटिस दिए जाएंगे जिनके पानी के बिल लंबे समय से बकाया हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को पहले विभाग द्वारा तीन दिन का नोटिस दिया जा हा है। उसके वसूली की कार्रवाई की जाएगी। फिर भी अगर उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं करवाता है, तो नल कनेक्शन काटनी की कार्रवाई की जाएगी।
लंबी है सूची- सूत्रों ने बताया कि जलदाय विभाग के बकायादारों की लंबी सूची है। 10 पेज की बकायादारों की सूची में करोड़ों रुपए तो सरकारी महकमों के ही बकाया है, वहीं अन्य व्यक्तिगत उपभोक्ताओं के भी बकाया है।
कार्यालय बकाया राशि हायर सैंकडरी स्कूल, सदर- 208753 हायर सैकंडरी स्कूल, न्यू ब्लॉक- 210685 सहायक अभियंता विद्युत गृह गढ़- 208753 अधीक्षक एससी छात्रावास तोपखाना- 298169 अधीक्षक एससी-एसटी धनवाड़ा- 106927
अधीक्षक राज.देवनारायण छात्रावास- 109872 पीडब्ल्यूडी कार्यालय गोदाम की तलाई- 439484 नगर परिषद, झालावाड़ – 10983172 कोतवाली, झालावाड़ – 415250 उद्योग विभाग- 319257 एडीएम विकास,डीआरडीए मामा भांजा- 254717
(ये तो बानगी है बकाया की सूची 10 पेज की है) बिल जमा नहीं होगा तो काटेंगे कनेक्शन- पीएचईडी ने अब वसूली के लिए नोटिस देना शुरू कर दिया है। पहले तीन दिन का चेतावनी नोटिस दिए जा रहे हंै। उसके बाद भी अगर कोई उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवाता है। तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
भावना मेहरा, सहायक अभियंता,पीएचईडी, झालावाड़।