Weather Updates..भारी बारिश का दौर जारी, इस बांध के दो गेट खोलकर 4000 क्यूसेक पानी की निकासी

प्रशासन ने बाढ़ की आशंका पर चेताया, बांधों के नीचले क्षेत्र में अलर्ट जारी

<p>Weather Updates..भारी बारिश का दौर जारी, इस बांध के दो गेट खोलकर 4000 क्यूसेक पानी की निकासी</p>
जयपुर, झालावाड़। झालावाड़ जिले में सोमवार दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। मूसलाधार बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है।
भीमसागर बांध के दो गेट 5 फीटकर खोलकर 4000 क्यूसेक पानी की जा रही है। भीमसागर बांध कैचमेंट क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश । उजाड़ नदी में उफान आने से बांध का जलस्तर बढऩे की वजह जल निकासी बढ़ाई है।
चंवली बांध पर चादर चलने लगी। जिससे बांध पर लोग लुप्त उठाने पहुचने लगे है । बांध की कुल भराव क्षमता 356. 50 मीटर है व लेवल पूरा होने के बाद 8 सेमी की चादर चल रही है।
अति भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को कोटा संभाग में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके बाद संभाग के चारों जिलों में प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। लोगों को नदियों और बांधों के आसपास नहीं जाने केलिए चेताया है। उधर जिस तरह मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी, उसी तरह झालावाड़ जिले में सोमवार अलसुबह भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। लोगों की आंख खुली तो पानी हीपानी नजर आया। खानपुर, भीमसागर क्षेत्र में सुबह से भारी बारिश चल रही है। नाले उफान पर आ गए हैं। कई रास्ते बंद हो गए हैं। बांधों से पानी की निकासी शुरू कर दी है।
मौसम विभाग की ओर से 15, 16 और 17 अगस्त को राजस्थान के कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम तंत्र में आए बदलाव से भारी बारिश का आसार बन रहा है। उधर झालावाड़ जिला कलक्टर डा. भारती दीक्षित ने अधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.