यहां जोरदार बारिश राजस्थान के मारवाड़.गोडवाड़ के पाली शहर सहित जिले भर में बारिश का दौर जारी है। सोमवार रात से शुरू हुई बारिश से चारों ओर पानी.पानी हो गया। पाली जिले के रानी में सवा तीन, बाली व सुमेरपुर में दो.दो इंच, सोजत में डेढ़ व मारवाड़ जंक्शन में सवा इंच बारिश हुई। पाली शहर में पौन इंच बारिश हुई। पाली शहर में दिनभर रिमझिम बारिश का दौर रहा। जिले के सबसे बड़े जवाई बांध में क्षमता से एक तिहाई पानी आ गया।