झालावाड़

मोटी तनख्वाह वाले सलाहकार की सरस डेयरी से हो गई छुट्टी

पत्रिका के खुलासे के बाद डेयरी एमडी ने आनन-फानन में सेवाएं समाप्त करने का जारी किया आदेश

झालावाड़May 20, 2022 / 09:40 am

Ranjeet singh solanki

मोटी तनख्वाह वाले सलाहकार की सरस डेयरी से हो गई छुट्टी

झालावाड़. झालावाड़ दूध डेयरी के अधीन आने वाली जिले की प्राथमिक दुग्ध समितियों की बैठक गुरुवार को डेयरी परिसर में आयोजित की गई। इसमें डेयरी के सुव्यस्थित संचालन के संबंध में मंथन किया गया। साथ ही समितियों की देनदारियों की जानकारी भी ली गई।
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद शर्मा ने कहा कि डेयरी जब तक धुआं उगलेगी तब तक उनके घर के चूल्हे भी निर्बाध रूप से जलते रहेंगे। इसलिए समन्वित प्रयासों से डेयरी के पुनर्संचालन के लिए प्रयास करने की जरूरत है। किसी कारण से डेयरी बंद हो जाती है रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा। इसलिए डेयरी समितियों के बकाया के संबंध में धैर्य रखा जाए। सरकार और आरसीडीएफ से वार्ता कर भुगतान दिलाने का पूरा प्रयास होगा। शर्मा ने प्रबंधन से डेयरी में जमा घी को प्राथमिक समितियों की बकाया राशि के हिसाब से घी देने की बात की। ताकि समितियों का काम चल सके।
2.23 करोड़ देने है
शर्मा ने डेयरी के लेखा अनुभाग के विजेंद्र ङ्क्षसह से प्राथमिक समितियों की बकाया राशि के बारे में जानकारी ली तो बताया कि दो करोड़ बीस लाख 23 हजार 844 रुपए अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2021 तक बकाया है।

Hindi News / Jhalawar / मोटी तनख्वाह वाले सलाहकार की सरस डेयरी से हो गई छुट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.