scriptRajasthan Education News….मॉडल स्कूलों में कैसे रौशन होगी ज्ञान की ज्योति | How the light of knowledge will shine in model schools | Patrika News

Rajasthan Education News….मॉडल स्कूलों में कैसे रौशन होगी ज्ञान की ज्योति

locationझालावाड़Published: Aug 02, 2021 05:10:04 pm

134 मॉडल स्कूलों में रिक्त चल रहे पदों के लिए हुए साक्षात्कार, अब परिणाम का इंतजार

Rajasthan Education News....मॉडल स्कूलों में कैसे रौशन होगी ज्ञान की ज्योति

Rajasthan Education News….मॉडल स्कूलों में कैसे रौशन होगी ज्ञान की ज्योति

झालावाड़. कोरोनाकाल में स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही अध्ययन करवाया जा रहा है, लेकिन झालावाड़ सहित प्रदेश के कई मॉडल स्कूलों में शिक्षकों, लिपिक व प्रधानाचार्य सहित कई तरह के रिक्त पदों की वजह से मॉडल स्कूलों में शिक्षण व गैर शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रदेशभर के 134 मॉडल स्कूलों में रिक्त चल रहे अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता,प्रिंसिपल, प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालय अधीक्षक सहित विभिन्न पदों को भरने के लिए 15 से 24 मार्च तक साक्षात्कार आयोजित किए थे। इसके बाद उम्मीद थी कि जल्द ही साक्षात्कार के बाद चयनित शिक्षकों की सूची जारी होगी। लेकिन साक्षात्कार के चार माह बीतने के बाद भी परिणाम व चयन सूची जारी नहीं की गई है, ऐसे में स्कूलों को प्रनियुक्ति पर मिलने वाला स्टॉफ भी नहीं मिल पा रहा है। मॉडल स्कूलों में जाने के इच्छुक शिक्षक जो साक्षात्कार दे चुके हैं,उनको परिणाम का इंतजार है तो दूसरी ओर मॉडल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को पद भर जाने पर अपने इच्छित स्थान पर पदस्थापन का इंतजार बना हुआ है। मॉडल स्कूल में एक वर्ष तक सेवा देने के बाद आगे लगातार सेवा जारी रखने के लिए प्रति वर्ष सहमति ली जाती है। यदि कोई असहमति देता है तो उनके स्थान पर नए स्टॉफ की पोस्टिंग होने के बाद ही उसे कार्यमुक्त किया जाता है। अधिकतम चार वर्ष से ज्यादा किसी भी स्टॉफ को प्रतिनियुक्ति पर नहीं रखा जाता है। ऐसे में विभाग के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं होने से हर वर्ष रिक्त सीटों के लिए आवेदन मांगने की परेशानी बनी हुई है। कुछ शिक्षकों को प्रतिबंधित जिलों में नियुक्ति पर स्थानांतरण नहीं होने के कारण घर के नजदीक जाने के लिए मॉडल स्कूलों में सेवा देने का विकल्प मिलता है। साथ ही एक बार मॉडल स्कूल में सेवा देने के बाद वापिस इच्छित स्थान पर पदस्थापन का मौका भी मिलता है।ऐसे में ये शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए इच्छुक है। प्रदेश के मॉडल स्कूलों में प्रतिनियुक्ति को लेकर प्रधानाचार्य के 29,व्याख्याता के 424, वरिष्ठ अध्यापक के 364, प्रयोगशाला सहायक के 236, पुस्तकालय अधीक्षक के 59, वरिष्ठ सहायक के 80 तथा कनिष्ठ सहायक के 102 पदों के साक्षात्कार मार्च 2021 में हुए थे। लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। ऐसे में प्रदेशभर के मॉडल स्कूलों में कोरोना काल से अभी तक शिक्षा का ढांचा बिगड रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो