Jhalawar Crime News...रूठ कर पीहर आई पत्नी को पति ने मार डाला
झालावाड़Published: Nov 17, 2021 11:00:19 am
पीहर में मकान के पीछे बाड़े में मिला विवाहिता का शव
कूंजरी गांव का मामला, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप


Jhalawar Crime News...रूठ कर पीहर आई पत्नी को पति ने मार डाला
झालावाड़,मनोहरथाना. कामखेड़ा थाना क्षेत्र में कूंजरी गांव में मंगलवार को पीहर में विवाहिता मकान के पीछे बाड़ में मृत मिली, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कूंजरी निवासी मृतका के पिता राय खां ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री नैनी बाई उर्फ गुलशन (22) मेवाती की उसके पति घड़ावली निवासी साजिद पुत्र सलीम खान ने गत रात को घर में आकर गला दबा कर हत्या कर दी। रिपोर्ट में बताया कि पुत्री गुलशन की शादीतीन वर्ष पूर्व घड़ावली निवासी साजिद खां पुत्र सलीम खान से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। चार-पांच दिन पूर्व घर आई थी। जमाई साजिद खान सोमवार को बेटी को लेने आया था। हमने भेजा नहीं तो नाराज हो कर चला गया और रात में मेरे घर आकर पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया। आरोपी घड़ावली निवासी साजिद खां व अन्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुकी कर दी।
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका का अकलेरा स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। वहीं रिपोर्ट के आधार पर पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। दूसरे परिवाद में परिजनों ने बताया कि शादी के एकमाह बाद से ही ससुराल पक्ष के सलीम खान, अनीशा, आबिर खां, शाहिद खां, साजिद खां, वाजिद खां व उनकी पत्नियां लगातार दहेज की मांग कर उसे परेशान कर रही थी। उसके साथ मारपीट करते थे व बार-बार जान से मारने की धमकी भी देते थे। बीच में परेशान होकर उसने 50 हजार रुपउ इन लोगों को दिए। 5 दिन पहले ससुराल वालों ने मारपीट कर पुत्री को भगा दिया। तब से वह पिहर में ही रह रही थी। 15 नवंबर की शाम 5 बजे के करीब पति साजिद खां उनके घर पर आया और नैनी बाई से मारपीट कर जान से मारने की धमकियां देकर चला गया। सोमवार रात्रि में साजिद खान व पुनियाखेड़ी निवासी असलम पुत्र मौसम खां और शाहिद खां मेरे घर आए और उसे मार कर घर के पीछे फेंक दिया और भाग गए। इनको पकडऩे के लिए गांव के लोगों ने पीछा किया लेकिन वे भाग गए। बेटी की तलाश की तो वह मकान के पीछे बाड़े में मृत मिली। इस पर मंगलवार सुबह 5 बजे पुलिस को जानकारी दी। थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने प्रथम परिवाद में पति साजिद का नाम था अन्य का नहीं । इसके बाद दूसरा परिवाद भी दिया है। इसमें दहेज सहित अन्य हत्या का आरोप लगाया है।