scriptराजस्थान के इस संभाग में अति भारी बारिश की चेतावनी गुरुवार की थी, बुधवार को ही जमकर बरसे बादल | In this division of Rajasthan, there was a warning of very heavy rain | Patrika News

राजस्थान के इस संभाग में अति भारी बारिश की चेतावनी गुरुवार की थी, बुधवार को ही जमकर बरसे बादल

locationझालावाड़Published: Jul 06, 2022 07:24:17 pm

एक घंटे में पौने दो बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार को हाड़ौती में तीन जनों की मौत

राजस्थान के इस संभाग में अति भारी बारिश की चेतावनी गुरुवार की थी, बुधवार को ही जमकर बरसे बादल

राजस्थान के इस संभाग में अति भारी बारिश की चेतावनी गुरुवार की थी, बुधवार को ही जमकर बरसे बादल

कोटा, झालावाड़. मौसम विभाग ने कोटा संभाग में गुरुवार को अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं बुधवार को भी संभाग में कई जगह जमकर बादल बरसे। झालावाड़ जिले के पनवाड़ा, सोजपुर क्षेत्र में शाम को मूसलाधार बारिश हुई। बारां और बूंदी जिले में भी जमकर बरसे बादल। कोटा जिले में भी कई जगह जोरदार बारिश हुई।
बारां शहर समेत जिले के पांच उपखंड मुख्यालयों पर बुधवार को बादल झूमकर बरसे। सुबह आठ से शाम चार बजे तक जिले में सर्वाधिक 43 मिमी बारिश किशनगंज उपखंड मुख्यालय पर दर्ज की गई। इस दौरान बारां में 36, अन्ता में 28 अटरू में 6 व शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर 5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जिले में इस मानसून सत्र में शाम तक 212 मिमी बारिश हो चुकी है। जो गत वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना है। बीते वर्ष इस अवधि में जिले में 110 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी।बारां समेत जिले में अपरान्ह लगभग तीन बजे बारिश का दौर शुरू हुआ। इसके बाद एक घंटे की अवधि;शाम 4 बजे तक किशनगंज उपखंड मुख्यालय पर लगभग पौने दो इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि बारां में डेढ़ इंच बारिश हुई।

40 मिनट झमाझम बारिश
सोजपुर। बुधवार को सुबह से तेज धूप खिली रही शाम पौने छः बजे से तेज झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश का तेज दौर करीब 40 मिनट तक जारी रहा। उसके बाद खबर लिखे जाने तक रिमझिम बारिश का दौर जारी था। बादलो की तेज गर्जनो के बिजली कड़कती रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो