झालरापाटन. रंगरेज पंचायत के तत्वावधान में शुक्रवार रात मस्जिद नीलगरान में ईद मिलन समारोह हुआ। रंगरेज समाज सदर मोहम्मद सिद्दिक गौरी ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व फिजुलखर्ची को रोकने की जानकारी देते हुए बताया कि समाज की तरक्की के लिए यह जरूरी है। नायब सदर मोईनुद्दीन चौधरी, हाजी मोहम्मद युनूस, हाजी मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद यासीन कुरेशी, जाकीर गौरी, अकबर हुसैन भट्टी, जाफर हुसैन, गफ्फार भाई, मोहम्मद अमीन गौरी, हाजी मोहम्मद इशाक, इम्तियाज हुसैन, कासिम भट्टी ने देश में अमन शांति के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर समाज की शादियों में फिजुलखर्ची रोकने के लिए प्रस्ताव लिया।
रीछवा. किशनपुरा पंचायत के राउप्रावि बोरखेड़ी की चारदीवारी का निर्माण अधूरा छोडऩे से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पंच बापूलाल मीणा, सागर मीणा व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मांडा योजना में करीब चार लाख की लागत से स्कूल की चारदीवारी का निर्माण ग्राम पंचायत ने शुरू तो करा दिया, लेकिन पिछले कुछ महीनों से निर्माण बंद है। इससे आवारा मवेशी विद्यालय परिसर में विचरण करते हैं। इसके अलावा चारदीवारी का मुख्य गेट भी नहीं लगाया है। ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा ने बताया कि बजट के अभाव में स्कूल की चारदीवारी का काम अधूरा है।