scriptहर दो साल में गैस कनेक्शन की जांच जरूरी, वरना हादसे का नहीं मिलेगा क्लेम | Investigation of the gas connection every two years, or else the claim | Patrika News
झालावाड़

हर दो साल में गैस कनेक्शन की जांच जरूरी, वरना हादसे का नहीं मिलेगा क्लेम

गैस एजेंसी उपभोक्ता की सप्लाई रोकते हुए कनेक्शन भी कर सकती ब्लॉक

झालावाड़Jun 09, 2019 / 03:21 pm

arun tripathi

BHAWANIMANDI

गैस एजेंसी उपभोक्ता की सप्लाई रोकते हुए कनेक्शन भी कर सकती ब्लॉक

भवानीमंडी. अब गैस एजेंसियां भी कंपनियों की ओर से मिले दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करने में जुट गई हैं। इन्हीं में से एक है, हर दो साल में होनी वाली गैस कनेक्शन की अनिवार्य जांच। यदि इस जांच को लेकर किसी उपभोक्ता ने इनकार किया तो उसे दुर्घटना के बाद मिलने वाले क्लेम से हाथ धोना पड़ सकता है। इतना ही नहीं संबंधित गैस एजेंसी उपभोक्ता की सप्लाई रोकते हुए कनेक्शन भी ब्लॉक कर सकती है। जानकारी के अनुसार हर दो साल में एक बार गैस एजेंसी अपने उपभोक्ता के घर पर रसोई गैस की जांच कराती है। जांच करने वाले कर्मचारी की कंपनी द्वारा निर्धारित विजिट फीस उपभोक्ता को अदा करनी होगी।
ऑयल कंपनियों ने निर्देश दिए कि गैस कनेक्शन की दो वर्षीय अनिवार्य जांच नहीं करवाने व लंबे समय से गैस सप्लाई प्राप्त नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को सूचित कर सप्लाई बंद की जा सकती है। शहर की गैस एजेंसीं है जिसके करीब 27 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं।
एजेंसी प्रशिक्षित मैकेनिक से कराती है सिलेंडर की चैकिंग
एजेंसियों की ओर से ग्राहकों के घर पर रसोई गैस की चेकिंग के लिए कर्मचारी पहुंचेगा जो रसोई में खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर, रेगुलेटर व उसकी फिटिंग की जांच करेगा। सिलेंडर, चूल्हे से कितना नीचे रखा हुआ है। साथ ही सर्विसमैन यह भी देखेगा कि ग्राहक बाजार से खरीदी गई गैस पाइप और रेगुलेटर का उपयोग तो नहीं कर रहा है। इसके बाद कर्मचारी सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करने व चूल्हे की जांच कर उसकी खामी बताएगा। इसके लिए एजेंसी अपने स्तर पर प्रशिक्षित मैकेनिक से इसकी जांच कराती है। इसके लिए उसे पहचान-पत्र भी जारी किया जाता है। उपभोक्ताजांच के लिए इनकार करता है तो उसे लिखकर देना होगा
ये है निर्धारित शुल्क
दो वर्षीय अनिवार्य जांच
177 रुपए जीएसटी के साथ
सुरक्षा पाइप 1.5 मीटर
190 रुपए जीएसटी के साथ
—कंपनी की ओर से उन्हें निर्देश मिले हैं कि जो उपभोक्ता इस जांच के लिए इनकार करता है तो उसे लिखकर देना होगा कि यदि कोई दुर्घटना हुई तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी। इसके साथ ही एजेंसी अपने स्तर पर उसके यहां जांच कराकर उसकी सप्लाई रोक सकती है या उसका कनेक्शन ब्लॉक भी कर सकती है।
सुरेश जैन, एजेंसी संचालक
फजुलखर्ची रोकने से होगी तरक्की
झालरापाटन. रंगरेज पंचायत के तत्वावधान में शुक्रवार रात मस्जिद नीलगरान में ईद मिलन समारोह हुआ। रंगरेज समाज सदर मोहम्मद सिद्दिक गौरी ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व फिजुलखर्ची को रोकने की जानकारी देते हुए बताया कि समाज की तरक्की के लिए यह जरूरी है। नायब सदर मोईनुद्दीन चौधरी, हाजी मोहम्मद युनूस, हाजी मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद यासीन कुरेशी, जाकीर गौरी, अकबर हुसैन भट्टी, जाफर हुसैन, गफ्फार भाई, मोहम्मद अमीन गौरी, हाजी मोहम्मद इशाक, इम्तियाज हुसैन, कासिम भट्टी ने देश में अमन शांति के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर समाज की शादियों में फिजुलखर्ची रोकने के लिए प्रस्ताव लिया।
बोरखेड़ी स्कूल की चारदीवारी अधूरी, गेट भी नहीं लगाया
रीछवा. किशनपुरा पंचायत के राउप्रावि बोरखेड़ी की चारदीवारी का निर्माण अधूरा छोडऩे से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पंच बापूलाल मीणा, सागर मीणा व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मांडा योजना में करीब चार लाख की लागत से स्कूल की चारदीवारी का निर्माण ग्राम पंचायत ने शुरू तो करा दिया, लेकिन पिछले कुछ महीनों से निर्माण बंद है। इससे आवारा मवेशी विद्यालय परिसर में विचरण करते हैं। इसके अलावा चारदीवारी का मुख्य गेट भी नहीं लगाया है। ग्राम विकास अधिकारी राजाराम मीणा ने बताया कि बजट के अभाव में स्कूल की चारदीवारी का काम अधूरा है।

Hindi News / Jhalawar / हर दो साल में गैस कनेक्शन की जांच जरूरी, वरना हादसे का नहीं मिलेगा क्लेम

ट्रेंडिंग वीडियो