झालावाड़

Rajasthan Legislative Assembly…डग में डिग्गी निर्माण में अनियमितता

-अधिकारियों और कर्मचारियों पर गिरेगी गाज- विधानसभा में मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- सात दिन में कमेटी मौके पर पहुंचकर जांच करेगी, डग विधायक ने उठाया मुद्दा

झालावाड़Sep 17, 2021 / 08:30 pm

Ranjeet singh solanki

Rajasthan Legislative Assembly…डग में डिग्गी निर्माण में अनियमितता

झालावाड़। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि पशु अनुसंधान केंद्र डग में वर्षा जल को एकत्रित करने के लिए डिग्गी निर्माण में अनिय़मितता बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार के खिलाफ कारर्वाई की जाएगी। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इसकी जांच के लिए एक समिति सात दिन में पशु अनुसंधान केंद्र डग जाएगी। उन्होंने यह भी आशवस्त किया कि डिग्गी के शेष निर्माण कार्य को माह दिसबंर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कटारिया प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 23 मार्च 2017 को 1 करोड़ लीटर क्षमता की डिग्गी बनाने के लिए 51 लाख 70 हजार का वर्क ऑर्डर हुआ था, जिसे उसी साल 22 नवबंर तक कार्य पूर्ण करना था लेकिन डिग्गी निर्माण के दौरान पर चट्टान आने और किन्हीं अन्य कारणों से कार्य पूरा नहीं हो पाया। पशु अनुसंधान केन्द्र डग में महिला छात्रावास सुविधा एवं 40 छात्राओं की क्षमता के छात्रावास के निर्माण के सम्बन्ध में कुलपति से प्रपोजल भेजने को कहा है और प्रपोजल प्राप्त होते ही उसे नियमानुसार वित्त विभाग भेज दिया जाएगा। इससे पहले डग विधायक कालूराम मेघवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि पशुधन अनुसंधान केन्द्रए डग में डिग्गी 1 करोड़ लीटर क्षमता का निर्माण कार्य राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के स्तर से वर्ष 2017.18 में प्रारंभ किया गया था। जिसके निर्माण कार्य पर अब तक 30 लाख 2 हजार का व्यय किया जा चुका है। डिग्गी निर्माण कार्य के बीच पत्थर आने के कारण खुदाई कार्य में बाधा आ रही है। उन्होंने बताया कि कार्य पूर्ण करने में लगभग 90 लाख रुपये का व्यय होना संभावित है। निर्माण कार्य को वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता अनुसार पूर्ण करवाया जा सकेगा।

Home / Jhalawar / Rajasthan Legislative Assembly…डग में डिग्गी निर्माण में अनियमितता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.