scriptJhalawar Crime NewsJhalawar police caught woman smuggler | Jhalawar Crime News...झालावाड़ पुलिस ने महिला तस्कर को पकड़ा | Patrika News

Jhalawar Crime News...झालावाड़ पुलिस ने महिला तस्कर को पकड़ा

locationझालावाड़Published: Jan 13, 2022 04:43:21 pm

- Jhalawar Crime News ...तीन तस्करों से 9 किलो से अधिक गांजा किया जब्त

Jhalawar Crime News...झालावाड़ पुलिस ने महिला तस्कर को पकड़ा
Jhalawar Crime News...झालावाड़ पुलिस ने महिला तस्कर को पकड़ा
झालावाड़. Jhalawar Crime News...जिला स्पेशल टीम व थाना कोतवाली झालावाड़ पुलिस ने मंगलवार देर रात नाकाबंदी के दौरान ईदगाह तिराहा दुर्गपुरा रोड़ से मादक पदार्थ तस्करी करते दो व्यक्ति सहित एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया। Jhalawar Police SP Monica Sain ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड के लिए पुलिस मुख्यालय के अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला स्पेशल टीम ने मादक पदार्थ तस्करों का डाटाबेस तैयार किया जाकर उनकी गतिविधियों पर निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान जिला स्पेशल टीम प्रभारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश राठौर कांस्टेबल अमराराम को मादक पदार्थ तस्करों के झालावाड़ शहर में गांजे की तस्करी की इनपुट मिले। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन व बृज मोहन मीणा वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड़ के सुपरविजन में झालावाड़ कोतवाली प्रभारी बलवीर सिंह दिनेश राठौर की अगुवाई में जिला स्पेशल टीम के नेतृत्व में टीमें गठित कर साझा समन्वय स्थापित कर प्राप्त इनपुट्स के आधार पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी में बदमाशान ईदगाह तिराहा दुर्गपुरा रोड़ पर एक ऑटो को रूकवाया तो जिसमें दो व्यक्ति व एक महिला के पास विमल गुटखा जैसे कपड़े के बैग थे। इसमें चैक किया तो थैले में कुल 9 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली झालावाड़ पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
शाहबुददीन उम्र 33 साल निवासी मेाची मोहल्ला झालावाड, ओमप्रकाश उम्र 42 साल निवासी गांव घेर तालाब के पास झालावाड़, शबाना उम्र 35 साल निवासी हबीब नगर झालावाड पुलिस थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यह गांजा ताज मेाहम्मद निवासी हबीब नगर झालावाड से खरीद कर लाए हैं, जिसे हम नई जेल की तरफ बेचने जा रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.