Jhalawar News . वो ऐसा डंक मारती है कि सीधे आईसीयू में पहुंचा देती है
Jhalawar News. मधुमक्खियों के हमले में वृद्धा गंभीर घायल आईसीयू में भर्तीएएक माह में ही मधुमक्खियों के कारण सात लोग पहुंच चुके हैं आईसीयू में युवक की हो चुकी है मौत
झालावाड़
Published: March 11, 2022 03:49:47 pm
झालावाड़, झालरापाटन. Jhalawar News. झालावाड़ जिले में मधुमक्खियों का डंक जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले एक माह में ही पचास से अधिक लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। झालरापाटन क्षेत्र के बिरया खेड़ी गांव की रहने वाली 80 वर्षीय गंगा बाई पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि गंगा बाई अब झालावाड़ अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। आईसीयू में गंगा बाई का उपचार जारी हैए लेकिन अब भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। एक अकेली गंगाबाई कि नहीं जिनको मधुमक्खियों के जहरीले डंक ने झालावाड़ अस्पताल के आईसीयू में पहुंचाया है। बल्कि पिछले कुछ दिनों में एक दर्जन से भी ज्यादा लोग हैं जो मधुमक्खियों के हमले में गंभीर घायल होकर आईसीयू तक पहुंच चुके हैं। इनमें से गर्दन खेड़ी के रहने वाले 19 वर्षीय रामबाबू की तो मधुमक्खियों के कारण मौत भी हो चुकी है। 17 फरवरी को गर्दन खेड़ी गांव में रामबाबू पर मधुमक्खियों ने हमला किया इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गयाए उसका 2 दिन तक झालावाड़ के अस्पताल में उपचार चला और 19 फरवरी को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रामबाबू की मौत के ठीक 1 दिन बाद 20 फरवरी को गर्दन खेड़ी गांव में ही अर्जुन सिंह और उसके चाचा लक्ष्मीनारायण पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था और उनका भी कई दिनों तक अस्पताल में उपचार चला। 4 मार्च को सुकेत के रहने वाले दौलत राम को भी मधुमक्खियां झालावाड़ आईसीयू तक पहुंचा चुकी। इसी तरह फैजलपुर के लालचंद और खानपुर अखिलेश भी मधुमक्खियों का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। यह मामले तो सिर्फ वह हैं जिनकी हालत मधुमक्खियों के कारण गंभीर हो गई थी और उपचार के लिए झालावाड़ अस्पताल के आईसीयू तक पहुंचे थे। ऐसे न जाने कितने लोग हैं जो मधुमक्खियों के हमले के बाद छोटे अस्पतालों में ही उपचार करवाकर ठीक हो चुके हैं। जिले में अब तक पचास लोग मधुमक्खियों के काटने से अस्पताल पहुंच चुके हैं।

Jhalawar News . वो ऐसा डंक मारती है कि सीधे आईसीयू में पहुंचा देती है
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
