नहाते समय खान के पानी में डूबने से मौत
असनावर .कस्बे में नेशनल हाइवे 52 पर उपखंड कार्यालय के समीप पत्थर की पुरानी खदान के पानी में डूबने से एक जने की मौत हो गई। थानाधिकारी हरवंत ङ्क्षसह ने बताया कि नई आबादी में बिजली ऑफिस के पीछे निवास करने वाला रामबिलास नाथ (40) पुत्र कन्हैयालाल बुधवार सुबह नहाने के लिए चौकी वाली खान में गया था। खदान में नहाते समय पानी में डूब गया। सूचना आकर कन्हैयालाल का भाई रमेशचंद व अन्य परिजन खदान पर पहुंचे। कन्हैयालाल को खदान के पानी में से निकालकर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद कन्हैयालाल को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है।
असनावर .कस्बे में नेशनल हाइवे 52 पर उपखंड कार्यालय के समीप पत्थर की पुरानी खदान के पानी में डूबने से एक जने की मौत हो गई। थानाधिकारी हरवंत ङ्क्षसह ने बताया कि नई आबादी में बिजली ऑफिस के पीछे निवास करने वाला रामबिलास नाथ (40) पुत्र कन्हैयालाल बुधवार सुबह नहाने के लिए चौकी वाली खान में गया था। खदान में नहाते समय पानी में डूब गया। सूचना आकर कन्हैयालाल का भाई रमेशचंद व अन्य परिजन खदान पर पहुंचे। कन्हैयालाल को खदान के पानी में से निकालकर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद कन्हैयालाल को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है।