Jhalawar News, Child Marriage चाइल्ड मैरिज की सूचना 1098 नम्बर पर दो
Jhalawar News, Child Marriage. जिला कलक्टर ने बताया कि सभी पंचायत शिक्षा अधिकारी शनिवार को सुबह 11 से 12 बजे तक जिले के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण देकर बाल विवाह की सूचना कन्ट्रोल रूम चाईल्ड हेल्प लाइन 1098, पर सूचित करने के लिए प्रेरित करेंगे।
झालावाड़
Published: March 26, 2022 11:30:02 am
झालावाड़. Jhalawar News, Child Marriage जिले में बाल विवाह रोकथाम जागरूकता अभियान के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की उपस्थिति में राजीव गॉधी सेवा केन्द्र में हुआ। जिला कलक्टर ने बताया कि सभी पंचायत शिक्षा अधिकारी शनिवार को सुबह 11 से 12 बजे तक जिले के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण देकर बाल विवाह की सूचना कन्ट्रोल रूम चाईल्ड हेल्प लाइन 1098, पर सूचित करने के लिए प्रेरित करेंगे। आईसीडीएस के उप निदेशक महेश चन्द गुप्ता, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रद्धा गौतम, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवराज ङ्क्षसह हाड़ा, बाल संरक्षण अधिकारी विष्णु कुमार जांगिड, एज्यूकेट गल्र्स के डीपीओ जगदीश ङ्क्षसह, चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर सुनील पाटीदार आदि मौजूद रहे।
बकायादारों के काटे विद्युत कनेक्शन
भवानीमंडी. नगर के जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन को काटने एवं बिल की बकाया राशि को वसूलने की कारवाई की गई। सहायक अभियंता संदीप जैन ने बताया कि बकयादारो विद्युत उपभोक्ता पर कारवाई करते हुए मौके पर ही 24 घरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन काटे गए। साथ ही 46 उपभोक्ता सेे बिल जमा करवाकर 2 लाख 63 हजार की राशि वसूली गई। विभाग के कार्यालय में कुल 256 उपभोक्ता से 22,56 लाख की राशि जमा हुई और 31 मार्च तक नियमित रूप से कार्यवाही जारी रहेगी।
सुनेल. जयपुर विद्युत वितरण निगम सुनेल की टोली ने क्षेत्र विभिन्न गंावों में बिजली के बकायदारों के बिल नही जमा करने पर कनेक्शन काटकर व ट्रांसफॉर्मर उतारने की कार्रवाई की। सहायक अभियंता मेघराज नागर ने बताया कि सुनेल, हेमड़ा, ओसाव, बोलियाबुजुर्ग, सिरपोई, चछलाव और सलोतिया गांवों के 70 कनेक्शनधारियों के 16 लाख रूपये बकाये थे। जिनके कनेक्शन काटकर ट्रांसफॉर्मर उतार लिया गया। वही जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल नही जमा होने पर उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

Jhalawar News, Child Marriage चाइल्ड मैरिज की सूचना 1098 नम्बर पर दो
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
