scriptJhalawar News. Corona Update : 98 फीसदी मरीज होम आइसोलेट | Jhalawar News, Corona Update, Omicron Update, Corona Guide Line, Jhala | Patrika News

Jhalawar News. Corona Update : 98 फीसदी मरीज होम आइसोलेट

locationझालावाड़Published: Jan 23, 2022 10:01:56 pm

Jhalawar News. ऐक्टिव केस 19 हजार 365 में से 18 हजार 54 रिकवर

Jhalawar News. Corona Update : 98 फीसदी मरीज होम आइसोलेट

Jhalawar News. Corona Update : 98 फीसदी मरीज होम आइसोलेट

झालावाड़. भवानीमंडी. Jhalawar News. जिले में दिन पे दिन कोरोना के नए मरीजों के आने का आंकड़ा बढ़ रहा है। रविवार को तीसरी लहर की Corona Update आरटीपीसीआर जांच में 285 मरीज पॉजिटीव मिले। जिले में ऐक्टिव केस 19 हजार 365 हैं। इसमें से 18 हजार 54 रिकवर हो गए हैं।इतनी तेजी से फैल रहे संक्रमण की तुलना दूसरी लहर से की जाए तो दूसरी लहर में संक्रमण फैलने की स्पीड कम थी। तीसरी लहर में तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हंै। वही दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए सैंपल भी अधिक से अधिक लिए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरी लहर में पहला मरीज 1 फरवरी 2021 को सामने आया था। Corona Update कोरोना वायरस ने जिले में मात्र 28 दिनों में 200 लोगों को संक्रमित कर दिया था। इसमें से 26 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया था। शेष को होम आइसोलेट किया गया था। वहीं करीब 9 माह तक हुई 1 लाख 60 हजार 507 लोगों की आरटीपीसीआर जांच मेंं 11 अक्टूबर 2021 तक कुल 13 हजार 68 मरीज पॉजिटीव हुए थे। जबकि 192 पॉजिटीव मरीजों की मौत हुई थी। सबसे ज्यादा कोरोना की स्थिति 26 मार्च से खराब हुई थी।
कोरोना की तीसरी लहर
कोरोना की तीसरी लहर में पहला पॉजिटीव मरीज 21 दिसंबर को सामने आया था। 19 जनवरी को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1165 हो गई। इसमें 7 मरीज अस्पताल में भर्ती है, जबकि 1158 को होम आइसोलेट किया है। जिन्हे दवाईं घर पर ही उपलब्ध कराई जा रही है। यानिकी की दूसरी लहर में 28 दिनों में 200 लोग संक्रमित हुए थे। जबकि 30 दिनों में 59 हजार 913 लोगो की आरटीपीसीआर जांच में 1165 लोगों को संक्रमित पाए गए। तीसरी लहर में सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि 98 फीसदी से अधिक मरीज होम आइसोलेट है। यदि आमजनों के द्वारा कोविड के नियमों का पालन नहीं किया तो यह रफ्तार बढ़ सकती है। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इसलिए रफ्तार को और कम करने के लिए नियमों का पालन अतिआवश्यक है।
93 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली डोज
स्वास्थ्य विभाग से मिल जानकारी के अनुसार अब तक जिले की कुल आबादी में से 93 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली डोज लग चूकी है। जबकि 83 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज। वहीं अब तक 15 हजार लोगो को बूस्टर डोज लगाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो