Jhalawar News वे जिंदगी और मौत लड़ रही थी, वह जेवरात लूटने में लगा हुआ था
Jhalawar News घायल महिलाओं के जेवरात छीनने का वीडियो हो रहा वायरल, मामला दर्ज
झालावाड़
Updated: February 17, 2022 11:16:08 pm
झालावाड़. खानपुर.Jhalawar News झालावाड़-बारां मेगा हाइवे पर गत 9 फरवरी को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन जने की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिल दहला रहा है। इस वीडियो में कार ट्रोले में घुसी नजर आ रही है, घायल तड़प रहे थे, बचाओ-बचाओ की आवाज लगाकर चिल्ला रहे थे, तभी अज्ञात राहगीर महिलाओं के सोने के जेवरात लूटने में लग गया। उस व्यक्ति ने बड़ी ही बेरहमी से खून से लथपत महिलाओं से जेवर लूट रहा था। अब पुलिस तक मामला पहुंच गया है।
इस हादस में एक ही परिवार को 3 सदस्यों के लाखों के जेवर चुराने का मामला सामने आया है। दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद करने के स्थान पर समीप के गांव के कुछ लोगों ने मृतकों व घायलों के लाखों के जेवरात छीनकर मानवता को शर्मसार कर दिया। इस संबंध में पीढि़त द्वारा एक सप्ताह बाद खानपुर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मरायता गांव निवासी रामेश्वर नागर ने दर्ज कराई रिपोर्ट मे बताया कि एक सप्ताह पूर्व लटूरी गांव से उसके परिवार के लोग कार मे सवार होकर अपने गांव मरायता आते समय मेगा हाइवे पर पेट्रोल पंप के सामने ट्रोले से टकराने से दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के दौरान वह स्वयं, मनोज, प्रकाश तथा अन्य व्यक्तियों के साथ घायलों को निकाल रहे थे। उसी वक्त गोलाना निवासी निक्की सैनी व उसके साथ दो व्यक्तियों ने अमित के गले से सोने की चेन, मोबाइल भाभी कौशल्या बाई के गले से सोने का हार, कानो के टॉप्स, तीन सोने की चूडिय़ा तथा पत्नी चमेलीबाई के सोने की टोकरियां निक्की व उसके साथी खीचतानी कर उतारकर लूटपाट कर रहे थे। उसके लूटपाट का विरोध किया तो उसे धक्का देकर नीचे पटक दिया बाइक पर सवार होकर जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान उसके पुत्र, भाभी व बालक वासु की मौत हो जाने से वह गहरे सदमे मे था इसलिए घटना के तुरंत बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस उपनिरीक्षक रामचरण को मामले की जांच सौंपी है।

Jhalawar News वे जिंदगी और मौत लड़ रही थी, वह जेवरात लूटने में लगा हुआ था
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
