scriptJhalawar News..सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगेगा जुर्माना | Jhalawar News, Jhalawar Corona Update, Corona Omicron, Jhalawar Police | Patrika News

Jhalawar News..सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगेगा जुर्माना

locationझालावाड़Published: Jan 15, 2022 11:20:25 am

Jhalawar News.. झालावाड़ शहर में बिना मास्क पहने 5 लोगों के 5000 रुपए के सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने वाले 10 लोगों के 3800 रुपए के तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 7 लोगों के 1400 रुपए के चालान काटे गए

Jhalawar News..सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगेगा जुर्माना

Jhalawar News..सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगेगा जुर्माना

झालावाड़. कोविड के नए वेरियन्ट के लगातार बढ़ते मामलों की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क पहने लोगोंए सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के चालान बनाए गए। उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ सुरेश कुमार हरसोलिया द्वारा झालावाड़ शहर में बिना मास्क पहने 5 लोगों के 5000 रुपए केए सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने वाले 10 लोगों के 3800 रुपए के तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 7 लोगों के 1400 रुपए के चालान काटे गए। वहीं तहसीलदार झालरापाटन राजेन्द्र मीणा द्वारा सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने वाले 15 लोगों के 1500 रुपए के तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर एक व्यक्ति का 200 रुपए का चालान बनाया गया।तहसीलदार बकानी द्वारा सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने पर 4 लोगों के 400 रुपए के, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर एक व्यक्ति का 200 रुपए का, नगर परिषद् झालावाड़ द्वारा बिना मास्क पहने 6 लोगों के 1800 रुपए के तथा सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने वाले 18 लोगों के 1800 रुपए के चालान बनाए गए। प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है।
जिले में 142 कोरोना पॉजिटिव आए, 366 से अधिक एक्टिव केस
झालावाड़.Jhalawar Corona Update..जिले में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 1114 सैंपल की जांच में 142 कोरोना पॉजिटिव आए। डॉ.योगेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि जांच में झालावाड़ में 78, झालरापाटन में 19 तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 38 कोरोना पॉजिटिव आए। वहीं सीएमएचओ डॉ.साजिद खान ने बताया कि आईजांच 124 कोरोना पॉजिटिव आए थे। जिसमें झालावाड़ में 58, झालरापाटन में 48, अकलेरा में 7, बकानी में 5, पिड़ावा में 3 वहीं भवानीमंडी,खानपुर, डग में एक-एक कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सीएमएचओ का कहना है कि लोगों को कुछ दिन भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचना चाहिए। जरूरी होने पर मास्क लगाकर ही घर से निकले। सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें। जिले में इस वक्त 366 केस एक्टिव है। जिले में कुल पॉजिटिव 17991 हो चुके हैं, वहीं रिकवर 17403 हो चुके हैं। शुक्रवार के भी जोड़कर जिले में इस वक्त करीब 5 केस एक्टीव है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो