Jhalawar News,. दो की मौत एसआरजी अधीक्षक सहित कई डॉक्टर संक्रमित
Jhalawar News,. झालावाड़ जिले में शनिवार को 1116 सैंपल की जांच हुई जिसमें 264 कोरोना पॉजिटिव आए
झालावाड़
Published: January 22, 2022 10:30:04 pm
झालावाड. जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। झालावाड़ जिले में शनिवार को 1116 सैंपल की जांच हुई जिसमें 264 कोरोना पॉजिटिव आए। डॉ. योगेंद्र तिवारी ने बताया है कि झालावाड़ में 123, झालरापाटन में 22, भवानीमंडी में 18, कोटा में 12, खानपुर में 30, अकलेरा में 17 पॉजिटिव आए। सीएमएचओ डॉ.् साजिद खान ने बताया कि शुक्रवार को 179 पॉजिटिव आए जिले में कुल एक्टिव केस 800 हो गए। अभी तक कुल 19080 पॉजिटिव हो चुके एवही 18054 रिकवर हो चुके है !शुक्रवार को सुकेत निवासी 55 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई तथा झालावाड़ की एक डेड बॉडी पॉजिटिव आई। जिले में कुल में 227 मौत हो चुकी है। एसआरजी के अधीक्षक डॉक्टर संजय पोरवाल सहित कई डॉक्टर भी शनिवार को पॉजिटिव आए। उधर रविवार को वीकेण्ड कफ्र्यू रहेगा। बाजार खोलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके लिए विश्ेाष टीमें लगाई गई है,जो निगरानी रखेगी।
वैक्सीन से कोई वंचित न रहे
पनवाड़. क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिगढ़ में आशा सहयोगियों की सेक्टर बैठक का आयोजन किया। हरिगढ़ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि शनिवार को पीएचसी पर एएनएमए आशा सेक्टर बैठक का आयोजन किया। इसमें आशाओं को लोगो को फील्ड में कोवीड वैक्सीन से वंचित रहे लोगों को सेंटर पर भेजने के लिए बताया। 6 माह बाद बच्चों को घर पर आयरन सिरप पिलाने की जानकारी दी। ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर पिंकेश भावसार ने आशाओ को नवजात शिशु गृह भेंट की जानकारी दी। बच्चे के जन्म से 6 माह तक केवल मां का दूध के पिलाने के बारे में बताया। हेल्थ सुपर वाइजर रेखा टेलर ने आशाओ के आशा क्लेम का सत्यापन किया।

Jhalawar News,. दो की मौत एसआरजी अधीक्षक सहित कई डॉक्टर संक्रमित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
