झालावाड़

Jhalawar News. व्याख्याता को काटने वाले प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाया

Jhalawar News..गुस्से में व्याख्याता को काटने वाले प्रधानाचार्य को स्कूल को मूल विभाग भेजाजांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी,जल्द होगी कार्रवाई की संभावना

झालावाड़Jan 23, 2022 / 09:43 pm

Ranjeet singh solanki

Jhalawar News. व्याख्याता को काटने वाले प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाया

झालावाड़.Jhalawar News.राजकीय आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से छात्रावास के वार्डन और व्याख्याता से मारपीट मामले में शनिवार को जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। इसमें प्रधानाचार्य रामगोपाल मीणा को मारपीट के मामले में दोषी माना है। वहीं प्रधानाचार्य की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूल विभाग में भेज दिया गया है। वहीं जिला परिषद के सीईओ ने प्रधानाचार्य का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। निलंबिन सहित अन्य कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है।

गौरतलब है कि राजकीय आवासीय विद्यालय टाडा-माडा झालरापाटन में प्रधानाचार्य रामगोपाल मीणा,व्याख्याता कोमल मीणा,रसोईया रामबाबू आदि ने शराब के नशे में लाठी लेकर वार्डन मुख्तार अली डायर के साथ मारपीट की थी बीच-बचाव के लिए आए विद्यालय के व्याख्याता सौरभ परिहार का हाथ का पंजा चबा लिया। इसी दौरान शोरगुल की आवाज सुनकर छात्रावास के छात्र दोड़कर घटनास्थल पर आए और प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी की। उधर प्रधानाचार्य मीणा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने वार्डन पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। सीआई का कहना है कि बयान दर्ज किया जाएगा। उधर जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है।
गंभीर मामला, कार्रवाई होगी
झालावाड़ जिला परिषद के सीईओ श्रीनिधि बीटी का कहना है कि झालरापाटन आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य का ब्लड का सैंपल लिया गया है।मारपीट मामले में थाने में एफआईआर करवा दी गईहै। प्रधानाचार्य का डेपुटेशन खत्म कर दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा गया है। मामला गंभीर है कार्रवाई होगी।
श्रीनिधि बीटी, सीईओ, जिला परिषद,झालावाड़।

Home / Jhalawar / Jhalawar News. व्याख्याता को काटने वाले प्रधानाचार्य को स्कूल से हटाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.