jhalawar news. सूदखोरों की धमकियों से परेशान पुलिस कर्मी के बेटे ने की आत्महत्या
jhalawar news. मृतक के पिता ने पुलिस को की लिखित शिकायत, सूदखोरों की धमकियों से कि युवक ने आत्महत्या
झालावाड़
Published: March 05, 2022 05:10:16 pm
झालावाड़. झालरापाटन। jhalawar news झालरापाटन की कृष्णा कॉलोनी निवासी युवक पवन कुमार सैनी ने सूदखोरों की धमकियां देने से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कृष्णा कॉलोनी निवासी पुलिसकर्मी मूलचंद सैनी ने शनिवार को अपने बेटे पवन के पोस्टमार्टम से पहले पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि पवन पिछले दो.तीन साल से सूदखोरों से रकम उधार लेता था और उनके चंगुल में फंसा हुआ था। यह सूदखोर उससे तीन से चार गुना अधिक रकम वसूल रहे थे और इस रकम के लिए उसे लगातार फोन पर धमकियां दे रहे थे। घटना से दो दिन पूर्व भी सूदखोर उसकी बाइक उठाकर ले गए और मोबाइल पर लगातार रकम के लिए धमकियां दे रहे थे। मूलचंद ने पुलिस को झालावाड़ खंडिया कॉलोनी निवासी मनोज वैष्णव और दुष्यंत वैष्णव के नाम भी पुलिस को बताए हैं जो रकम के लिए उसे धमकियां दे रहे थे। मूलचंद ने बताया कि धमकियों से परेशान होकर ही पवन ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पवन की मौत के बाद भी इन लोगों के लगातार उसके मोबाइल पर काल आ रहे थे। मृतक के पिता का कहना है कि पिछले दो.तीन साल में वह 3 से 4 लाखों रुपए सूदखोरों को दे चुके हैं। पुलिस ने मृतक के पिता से लिखित शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में जिन लोगों के नाम बताए गए हैं, उनके बारे में जांच की जा रही है। मोबाइल की कॉल डिटेल आदि खंगाली जाएगी। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

jhalawar news. सूदखोरों की धमकियों से परेशान पुलिस कर्मी के बेटे ने की आत्महत्या
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
