गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर कलक्टर ने ली बैठक
झालावाड़. गणतंत्र दिवस समारोह को कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए गरिमामय तरीके से मनाए जाने के लिए गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जीमेहमी स्टेडियम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर सफाई, पेयजल, बिजली, टेन्ट, माइक, बैठक एवं परिवहन आदि की माकूल व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। वहीं शहर के प्रमुख स्थलों पर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में सम्मानित करने के लिए भेजे जाने वाले नामों की पुख्ता जांच संबंधित अधिकारी अपने स्तर से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला परिषद्, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान आदि विभागों के अधिकारियों को झांकियों के प्रदर्शन संबंधी निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने बताया कि समारोह के दौरान आने वाले सभी आगन्तुकों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन के अनुसार मुंह पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा सैनिटाईजेशन का विशेष ध्यान रखा जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, तहसीलदार झालरापाटन राजेन्द्र कुमार मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार गर्गए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साजिद खान, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सुभाष सोनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, सीओ स्काउट रामकृष्ण शमा, अलीम बेग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
झालावाड़. गणतंत्र दिवस समारोह को कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए गरिमामय तरीके से मनाए जाने के लिए गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जीमेहमी स्टेडियम पुलिस परेड ग्राउण्ड पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर सफाई, पेयजल, बिजली, टेन्ट, माइक, बैठक एवं परिवहन आदि की माकूल व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। वहीं शहर के प्रमुख स्थलों पर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में सम्मानित करने के लिए भेजे जाने वाले नामों की पुख्ता जांच संबंधित अधिकारी अपने स्तर से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला परिषद्, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान आदि विभागों के अधिकारियों को झांकियों के प्रदर्शन संबंधी निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने बताया कि समारोह के दौरान आने वाले सभी आगन्तुकों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन के अनुसार मुंह पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा सैनिटाईजेशन का विशेष ध्यान रखा जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, तहसीलदार झालरापाटन राजेन्द्र कुमार मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार गर्गए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साजिद खान, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सुभाष सोनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, सीओ स्काउट रामकृष्ण शमा, अलीम बेग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।