Jhalawar News. भावी डॉक्टरों में दंगल, सिरे फूटे
. Jhalawar News. मेडिकल कॉलेज के छात्र आपस में भिड़े, कमरे का दरवाजा तोड़ा
. दोनों गुटों ने क्रॉस केस दर्ज कराया
झालावाड़
Updated: January 25, 2022 10:10:52 pm
झालावाड़. Jhalawar News.Jhalawar Medical College. झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएम के विद्यार्थियों के दो गुटों में सोमवार रात को जोरदार मारपीट हुई है। कमरे का दरवाजा तक तोड़ दिया। दोनों गुटों की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
सीआई बलवीर सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के कमरा नंबर 201 में रहने वाले छात्रों के साथ मारपीट की गई। इस मामले में कैप अहमद, अंकित शर्मा, आशुतोष सोढवाल ने दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात को वे हॉस्टल से चाय पीने जा रहे थे, इसी दौरानJhalawar Medical College के छात्र धमेन्द्र मीणा, प्रतापङ्क्षसह जोधा, विक्रम मीणा, महेन्द्र जावा, आशीष गुणवत, सचिन, रविन्द्र मीणा, योगेश गढवाल व उनके अन्य 10-12 साथियों ने एकराय होकर लाठियों व सरियों, बेसबाल के बैट लेकर हमला करने के लिए आए। यह देखकर कमरा नंबर 201 में चले गए। सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया है। गेट तोड़ दिया। वहीं दूसरे पक्ष के सचिन मीणा ने दी रिपोर्ट में बताया कि कैंप अहमद, अंकित, आशुतोष ने हमारे साथी गाली-गलौच की ओर मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीआई ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाएगी। पंखे सहित कई सरकारी सामान को भी नुकसान पहुंचाया है। छात्रों ने मारपीट की सूचना चीफ हॉस्टल वार्डन डॉ.दीपक को भी घटना की विस्तार से जानकारी दी गई है।
पहुंचाया नुकसान
मारपीट करने वाले विद्यार्थियों ने कमरा नंबर 201 का दरवाजा तोड़ दिया। वहीं सरकारी पंखे, कुर्सी,कैंपर,,बाथरूम के गेट सहित सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। वहीं विद्यार्थियों की पुस्तकें सहित इलेक्ट्रॉनिक सामनों व गिटार आदि तो तोड़ दिया।
अनुशासन समिति करेगी जांच
सोमवार रात को हुई मारपीट व तोडफ़ोड मामले में मेडिकल कॉलेज ने जांच समिति का गठन किया है। इस मामले में अनुशासन समिति दो दिन में जांच कर डीन को ेरिपोर्ट देगी। उसके बाद ही आगे की कार्रवाईकी जाएगी।
. विद्यार्थियों के दो गुटों में झगड़े की जांच अनुशासन समिति को दी है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को हॉस्टल से निष्कासित किया जाएगा। विद्यार्थियों का रात दस बजे बाद हॉस्टल से बाहर जाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।डॉ.शिवभगवान शर्मा, डीन मेडिकल कॉलेज,झालावाड़

Jhalawar News. भावी डॉक्टरों में दंगल, सिरे फूटे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
