Jhalawar News, Jhalawar Police . शुक्र है कुख्यात अपराधी पकड़े गए, नहीं तो मार डालते और डाका डालते
- Jhalawar News, Jhalawar Police वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक चुराई, खरीदे हथियार
झालावाड़
Published: February 26, 2022 08:46:15 pm
झालावाड़,झालरापाटन .Jhalawar News, Jhalawar Police जिले के सदर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन फोरलेन पुलिया पर खानपुरिया के पास शुक्रवार रात डकैती का षडयंत्र रचते 5 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से अवैध देसी कट्टाए धारदार हथियार और चुराई हुई दो बाइक बरामद की। बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एक पेट्रोल पम्प को निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वारदात बच गई है।
पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि सदर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण को निर्माणाधीन फोरलेन पर पुलिया के पास हथियारबंद बदमाशों के छुपे होने और इनके लूटपाट और डकैती की वारदात को अंजाम देने का षडयंत्र बनाने की जानकारी मिली। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा व उप अधीक्षक नीरज शर्मा के निर्देशन में थाना अधिकारी रामलक्ष्ण की अगुवाई में की कार्रवाई को अंजाम दिया। हेड कांस्टेबल रामकेश, नितिन कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र, सुमित कुमार, शंकरलाल, विकास कुमार, रवि कुमार, जिला विशेष शाखा के हेड कांस्टेबल संदीप कुमार की टीम गठित की गई। टीम सदस्यों ने बताए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी की और यहां से सदर थाना क्षेत्र के गांव तीतर वासा निवासी जानकीलाल, गांव कलमंडीखुर्द निवासी बिकरा उर्फ विक्रम , रेखा सिंह गांव किशनपुरा निवासी शंभू व मिऋू को गिरफ्तार कर इनके पास से हथियार और चुराई बाइक बरामद की। पुलिस आरोपियों से बाइक चुराने वाले स्थान और अन्य वारदातों के बारे में भी गहनता से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने जिले एवं अन्य जगहों पर चोरी व नकबजनी की कई घटना कारित की गई है जिनके संम्बध मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है । बदमाशान से और भी चोरी नकबजनी की घटनाऐ खुलने की संम्भावना है।

Jhalawar News, Jhalawar Police . शुक्र है कुख्यात अपराधी पकड़े गए, नहीं तो मार डालते और डाका डालते
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
