
Jhalawar News. स्टोरियों ने राजस्थान में फैला रखा था नेटवर्क, करोड़ों का हिसाब मिला
झालावाड़ झालरापाटन। झालरापाटन शहर थाना व जिला स्पेशल टीम ने शनिवार रात लंका दरवाजा बाहर एक मकान पर छापा मारकर वहां मोबाइल से चल रहे सट्टे के कारोबार करते हुए 10 जनों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों ने कोटा संभाग समेत प्रदेशभर में नेटवर्क फैला रखा था। आरोपियों के कब्जे से 3895 रुपए नकद, 2 करोड़ 22 लाख, 69 हजार,380 रुपए का हिसाब, 43 मोबाइल,9 केलकुलेटर और अन्य सट्टा उपकरण बरामद किए।
Jhalawar SP Monica Sain ने बताया कि जिला स्पेशल टीम के तत्वाधान में संगठित अपराधों की रोकथाम और धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में वृत्त अधिकारी नीरज शर्मा ने शहर थाना पुलिस के उप निरीक्षक मोहनलाल, स्पेशल टीम के सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार राठौर की अगुवाई में शनिवार रात योग का दरवाजा बाहर झालरापाटन निवासी नरेंद्र कुमार राठौर के मकान पर छापा मारा जहां पर सट्टे की खाई वाली व लगाई वाली करते हुए झालरापाटन निवासी शंकर लाल शर्मा, संजय सोनी, दिलीप गुर्जर, कोमल चंद, झालावाड़ निवासी मोहम्मद रफ ीक, झालरापाटन निवासी मुकेश शर्मा, मोहन लाल शर्मा, इरफान अली मंसूरी, पवन काछी, अरुण मित्तल को गिरफ्तार कर मौके से नगदी, हाथ की लिखी हुई 27 पर्चियां जिसमें करोड़ों रुपए का हिसाब लिखा हुआ था केलकुलेटर, मोबाइल सेट बरामद किए।
गैंबलिंग नेटवर्क के बारे में अनुसंधान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सभी नरेंद्र राठौड़ के लिए सट्टे की खाई वाली करते हैं और यह मोबाइल फोन भी नरेंद्र ने सट्टा कारोबार के लिए उपलब्ध करवाए हैं यह मकान भी उसी का है। वह सट्टे का हिसाब मोबाइल फोन के माध्यम से आगे भेज कर लाइन पर जोड़ लेते हैं। इनके पास से बरामद मोबाइल की सिमे भी अन्य व्यक्तियों के नाम की है जिसका यह सिम धारकों की जानकारी के बगैर इन सिमो का सट्टा कारोबार करने के लिए स्वयं उपयोग करते हैं। पुलिस इन आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और इनके गैंबलिंग नेटवर्क के बारे में अनुसंधान कर रही है।
Published on:
23 Jan 2022 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
