scriptJhalawar News.डा. अखिलेश मीणा को सैल्यूट, आपने बचा ली दो जिन्दगी | Jhalawar News, Jhalawar SRG Hospital, Jhalawar Crime News, Jhalawar Po | Patrika News

Jhalawar News.डा. अखिलेश मीणा को सैल्यूट, आपने बचा ली दो जिन्दगी

locationझालावाड़Published: Jan 20, 2022 09:57:55 pm

Jhalawar News.आरोपी पत्नी को प्रसव के दौरान जहरीला इंजेक्शन लगवाकर मरवाना चाहता था, लेकिन झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल के डा. अखिलेश मीणा ने मानवता की बड़ी मिशाल पेश कर बचा लिया और तत्काल पुलिस को उसकी साजिश से अवगत कराया। सैल्यूट है ऐसे डॉक्टर मीणा को। इसलिए कहते है डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं…

Jhalawar News.डा. अखिलेश मीणा को सैल्यूट, आपने बचा ली दो जिन्दगी

Jhalawar News.डा. अखिलेश मीणा को सैल्यूट, आपने बचा ली दो जिन्दगी

झालावाड़. Jhalawar News.एक पति अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव के दौरान डॉक्टर से जहरीला इंजेक्शन लगवाकर मरवाना चाहता था। इसके लिए आरोपी पति पिड़ावा निवासी मंगल लौहार झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल के डॉक्टर से मिला। उसने बताया कि उसकी पत्नी पायल को एक-दो दिन में प्रसव होने वाला है। प्रसव के दौरान उसे जहरीला इंजेक्शन लगा देना, ताकि उसकी मौत हो जाए। डॉक्टर आरोपी की बातें सुनकर सन्न रह गए और उन्होंने इस तरह का कृत्य नहीं करने को समझाया तो वह पैसे का लालच देकर यह काम करने को बोला। डॉक्टर ने उसे चैम्बर से भगा दिया और तुरंत कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। साजिश का खुलासा होने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। गुरुवार को महिला ने पिड़ावा अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया। बाद में एक बच्चे की मौत हो गई।


पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान कर दिया है। डॉक्टर से मामले की जानकारी ली जा रही है। सब इस्पेक्टर विष्णु पंकज को जांच सौंपी है। पिड़ावा जाकर महिला के बयान दर्ज किए हैं। बलबीरसिंह थानाधिकारी कोतवाली झालावाड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो