एसीबी के महानिदेशक रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी झालावाड़ चौकी पर परिवादी ने सोमवार को शिकायत दी थी। उसने बताया कि वह पिछले 10 साल से करीब ढाई बीघा चरागाह भूमि पर खेती करता आ रहा है। खेती करने पर हर साल सरकार की तरफ से उस पर जुर्माना लगाया जाता था, जिसे वह समय पर जमा करा देता था।
पिछले दो साल से उस पर जुर्माना आना बंद हो गया। इस पर वह पिण्डोला के पटवारी रामनिवास बैरवा से मिला। रामनिवास पर खेती के लिए जुर्माना जारी करने की एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी, जिस पर उसने एक हजार रुपए पटवारी को दे दिए। पटवारी रामनिवास उससे चार हजार रुपए मांग रहा है।
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो वह सही पाया। उच्चाधिकारियों के सुपरवीजन में एसीबी झालावाड़ चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा ने टीम के साथ बुधवार को पटवारी रामनिवास को परिवादी से चार हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी उससे पूछताछ कर रही है।