Jhalawar News आवारा सांड के हमले के व्यापारी की मौत, मधुमक्की के डंक ने ली जान
. Jhalawar News सांड ने तीन लोगों को किया घायल, रोष जताया
झालावाड़
Published: February 20, 2022 05:44:46 pm
झाालवाड़ । सुनेल.Jhalawar News सुनले कस्बे में सांडों के आतंक से लोग परेशान हैं। शिया दाऊदी बोहरा समाज के तीन लोगों को शनिवार देर शाम सांड ने हमला कर घायल कर दिया। इनमें से कपड़ा व्यापारी कादरभाई मालक 75 के गंभीर घायल होने पर कोटा में उपचार के दौरान उनकी देर रात मौत हो गई। कादर भाई मालक शिया दाऊदी बोहरा समाज के 51 वें दाइल मुत्लंक सय्यदना ताहेर सैफुद्दीन साहब के उर्स की मजलीस के बाद सदर बाजार से घर जा रहे थेए तभी रास्ते में सांड के हमला करने से वे गंभीर घायल हो गए। उनको सुनेल चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से शिया दाऊदी बोहरा समाज में रोष व्याप्त है। वहीं नागरिकों ने प्रशासन से मंाग की है कि कस्बे में आवारों गायों और सांडों का उचित बन्दोबस्त किया जाए।
मधुमक्खियों के हमले में घायल
गर्दनखेड़ी निवासी दिव्यांग की मौत
पिड़ावा. क्षेत्र के गर्दनखेड़ी गांव की नई आबादी में 17 फरवरी को मधुमक्खियों के हमले और लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को डंक मारने के बाद गंभीर घायल हुए गर्दनखेड़ी 22 वर्षीय निवासी दिव्यांग व्यक्ति की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 3 दिन पहले गर्दनखेड़ी गांव की नई आबादी में स्थित एक पेड़ से अचानक मधुमक्खियों ने आबादी के लोगों पर हमला कर दो दर्जन से अधिक लोगों को डंक मार दिया था। इनमें से तीन गंभीर घायलों को उपचार के लिए पिड़ावा चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसमें गंभीर घायल दिव्यांग रामबाबू दांगी को जिला अस्पताल रैफर किया था जिला अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है लेकिन रविवार को उसने दम तोड़ा दिया।

Jhalawar News आवारा सांड के हमले के व्यापारी की मौत, मधुमक्की के डंक ने ली जान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
