Jhalawar News..राजस्थान में बिजली चोरी के लिए बदनाम इस जिले से विद्युत निगम ने वसूले 775 करोड़
-Jhalawar News, Rajasthan Electricity Corporation विद्युत निगम ने नेताओं के घरों में भी पकड़ी थी बिजली चोरी
झालावाड़
Published: April 02, 2022 10:47:30 am
झालावाड़। Jhalawar News, Rajasthan Electricity Corporation जयपुर विद्युत वितरण निगम की ओर से पिछले तीन माह में जिले में बिजली बिलों की बकया वसूली के लिए व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ रखा था। इसका सार्थक परिणाम भी सामने आया है। विद्युत निगम ने झालावाड़ जिले में वित्तीय वर्ष में 775 करोड़़ के राजस्व की वसूली की है, जो रिकॉर्ड है। पिछले साल के मुकाबले 74 करोड़ का अधिक राजस्व वसूल किया गया है। विद्युत निगम झालावाड़ के अधीक्षण अभियंता के. के. शुक्ला ने बताया कि इस लक्ष्य की 98.71 प्रतिशत अर्जित किया है। जबकि पिछले साल 96.26 प्रतिशत रहा था।जिले में पिछले साल 751 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया था। इस साल 775 करोड़ का राजस्व् अर्जित किया गया है। जिले के कई खण्डों से लक्ष्य से ज्यादा राजस्व वसूल किया है। अधीक्षण अभियंता शुक्ला ने वसूली के लिए जिलेभर की टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विद्युत टीम की टीम के अथक प्रयासों से ही यह राजस्व अर्जित किया गया है। विद्युत निगम ने जांच अभियान के दौरान गांवों में नेताओं के घरों और फार्म हाउस पर भी बिजली चोरी के मामले पकड़े थे और मौके पर वीसीआर भरी गई थी।
तीन माह से जुटे थे
विद्युत निगम की जिलेभर की टीमें पिछले तीन माह से वसूली का टार्गेट पूरा करने के लिए जुटी हुई थी। अधीक्षण अभियंता खुद निगरानी कर रहे थे। वह लगातार दौराकर कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे। विद्युत निगम की टीमों ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर यह राजस्व अर्जित किया गया है।
मिले अच्छे परिणाम
शुक्ला का कहना है कि वसूली के लिए पूरा रोडमैप तैयार किया गया था। लम्बी एक्सराइज करने के बाद टीमें वसूली में जुट गई। सख्ती ऐसी बरती गई कि सरकारी विभागों के भी कनेक्शन काटने से पीछे नहीं रहे। झालावाड़ नगर परिषद का बकाया बिल जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काट दिया गया था। सुनेल में स्वास्थ्य केन्द्र का कनेकशन काट दिया था। गांवों में विद्युत ट्रांसफार्मर उतार लिए गए थे।
सौ फीसदी वसूली
सारोलाकलां. जयपुर डिस्कॉम सारोला ने राजस्व वसूली अभियान के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किए हैं। सहायक अभियंता यथार्थ देवलिया ने बताया कि 34.16 करोड़ के मुकाबले 35.03 करोड़ रुपए वसूली की। डिस्कॉम ने करीब 102.54 प्रतिशत राजस्व वसूली का रेकॉर्ड कायम किया है। जो लक्ष्य से करीब 75 लाख रुपए अधिक है। इस दौरान दिनेश बारूपाल, बलभद्र मीणा, सुशांत कुमार, सुनील मालव, गोपाल कुमार आदि ने खुशी जाहिर कर जश्न मनाया है।

Jhalawar News..राजस्थान में बिजली चोरी के लिए बदनाम इस जिले से विद्युत निगम ने वसूले 775 करोड़
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
