झालावाड़

Jhalawar News…एक लाख से अधिक किसानों के बिजली कनेक्शन कटेंगे

Jhalawar News…विद्युत निगम ने कोटा संभाग में बकायादारों की सूची तैयार कर ली है। बकायादारों का आंकड़ा सवा लाख अधिक है। झालावाड़ जिले में 40 हजार से अधिक बकायादार है

झालावाड़Jan 14, 2022 / 05:08 pm

Ranjeet singh solanki

Jhalawar News…एक लाख से अधिक किसानों के बिजली कनेक्शन कटेंगे

झालावाड़। Jhalawar News.. जिन लोगों ने बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करवाया है वह सावधान हो जाइए..उनके घर के किसी भी वक्त काटे जा सकते हैं। Jaipur Vidyut Vitran Nigam….विद्युत निगम ने कोटा संभाग में बकायादारों की सूची तैयार कर ली है। बकायादारों का आंकड़ा सवा लाख अधिक है। इसमें ज्यादातर किसान है, जिन्होंने कई माह से बिजली का बिल जमा नहीं करवाया है। झालावाड़ जिले में 40 हजार से अधिक बकायादार है, जिनको चिह्नित कर कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया है। किसानों के खेतों से कनेक्शन उतार लिए जाएंगे, ताकि वह खेतों की सिंचाई भी नहीं कर पाए। पिछले दिनों मनोहरथाना में आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर उतार लिए गए। पिड़ावा नगर में गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम ने 13 बकायदारों के कनेक्शन काटे। कनिष्ट अभियंता गोपाल राणावत ने बताया कि टीम के साथ बकाया वसूली अभियान चलाया। इसमें 13 लोगों पर तीन लाख 11 हजार 793 रुपए बकाया होने पर स्थायी रूप से बिजली कनेक्शन काट दिए। 1 लाख 62 हजार रुपए के 6 बकायदारों के कनेक्शन पोल पर से डीसी किए। वहीं बकायदारों से 1 लाख 26 हजार रुपए जमा किए। तकनीकी सहायक बनवारी नागर, विष्णु बहादुर और आनंदराम शामिल रहे।
श्रमिकों से 10 हजार गड्ढे खुदवाए, भुगतान नहीं दिया, भटकने को विवश
झालावाड़. Forest Department Jhalawar…वन विभाग खानपुर ने श्रमिकों से गड्ढे खुदाई और गड्ढों की गुड़ाई करवा ली और अब भुगतान के लिए आनाकानी कर रहे हैं। वन विभाग के कर्मचारियों और ठेकेदार के बीच विवाद का खामियाजा कोरोना काल में श्रमिक भुगत रहे हैं। अपनी खून-पसीने की मेहनत का भुगतान के लिए श्रमिक कड़ाके की सर्दी में खानपुर से झालावाड़ तक चक्कर लगाने को विवश है। श्रमिकों ने जिला कलक्टर तक अपनी बात पहुंचाई है। भुगतान का आश्वासन दिया है। श्रमिकों का भुगतान नहीं करने को लेकर वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। विभाग के नाकेदार ठेकेदार को ही बचाने में जुटे हैं। मध्यप्रदेश से परिवार का पेट पालने के लिए मजदूरी करने आए श्रमिक मुकेश लानी, बालकरण, सुरेन्द्र, जितेन्द्र, दलेन्द्र ने बताया कि पत्रिका कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा बताई। उन्होंने एडीएम को भी ज्ञापन दिया है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की है। श्रमिकों ने बताया कि वन विभाग खानपुर की ओर से कर्मचारी सरफराज, फरयादी, सुमेर सिंह नाकेदार के द्वारा 9700 गड्ढे खोदने का काम दिया था। सुमरे सिंह नाकेदार ने दस हजार, बृजमोहन ने 11 हजार से अधिक गड्ढों की खुदाई का काम दिया था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.