Jhalawar News जान बचाने के लिए बाथरूम में जा छिपा, लेकिन हाथ-पैर तोड़कर किया अगुवा
- Jhalawar News पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
झालावाड़
Published: March 11, 2022 03:31:40 pm
झालावाड़.Jhalawar News झालावाड़ के भवानीमंडी. नगर के संस्कृत स्कूल तिराह से एक युवक का अपहरण कर उसके साथ हत्या के इरादे से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्या आरोपी फरार है।
सीआई महेश चारण ने बताया कि बुधवार देर रात को बालाजी चौराह निवासी हर्ष शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा संस्कृत स्कूल तिराह पर महेश सोनी के मकान एवं दुकान के बाहर बैठा हुआ था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर उस पर आधा दर्जन से अधिक लोगो ने हमला कर दिया। जिस पर वह बचाव को लेकर महेश सोनी के मकान के बाथरूम छुप गया। जिस पर हमलावरों ने घर में घुसकर उसके साथ मरपीट शुरू करते हुए उसे कार में डालकर अपहरण करके ले गए। जिसको बायपास रोड़ के पास स्थित देवरियां गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर ले जाकर गंभीर मारपीट करते हुए उसके दोनों पैर एवं एक हाथ तोड़ दिया। जिसे सभी हमलावर आरोपी झांडियों में छोड़कर चले गए। हर्ष के साथी पीछा करते हुए मौके पर पहुंचे जहां वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। युवक को घायल आवस्था में सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां पर पुलिस ने घायल के पर्चा बयान पर महांकाल कॉलोनी निवासी अनिल योगी उर्फ अन्नू, जवाहर कॉलोनी निवासी हर्ष योगी पुत्र दिनेश योगी, टगर मोहल्ला निवासी मुजफ्फर अली पुत्र जाफर अली, आरिफ पुत्र मोहम्मद शरीफ, दरगाह मोहल्ला निवासी सद्दाम खान पुत्र मोहम्मद सलीम, इकरार मोहम्मद पुत्र इब्राहीम मोहम्मद एवं एक अन्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वही जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देश पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी अनिल योगी उर्फ अन्नू एवं उसका एक अन्य साथी फरार है।
. अपहरण एवं मारपीट के जघन्य कांड मेकं में सम्मिलित किसी भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। सभी की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी। मुख्य आरोपी की तलाश जारी। प्रकाश शर्मा, जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़

Jhalawar News जान बचाने के लिए बाथरूम में जा छिपा, लेकिन हाथ-पैर तोड़कर किया अगुवा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
