Jhalawar Police...कोरोना ने पुलिस का भर दिया खजाना
झालावाड़Published: Jan 12, 2022 12:39:34 pm
. Jhalawar Police...दस दिन में तीन लाख रुपए वसूला
. सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने पर 300 के चालान बनाए


Jhalawar Police...कोरोना ने पुलिस का भर दिया खजाना
झालावाड़. Jhalawar Police...कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर में संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास में आमजन कितने सजग और संजीदा है। इसका अंदाजा इससे लगता है कि जिला पुलिस ने सिर्फ दस दिन में लगभग डेढ़ हजार चालान बनाकर ढ़ाई लाख रुपए का जुर्माना वसूल डाला। सोशल डिस्टेसिंग की पालना नही करने पर 33 व्यक्तियों के रुपये 3300 के चालान बनाए गए। नगर परिषद झालावाड़ की ओर से 20 व्यक्तियों के 2400 रुपए के चालान बनाए गए। तहसीलदार झालरापाटन राजेन्द्र मीणा की ओर से 19 व्यक्तियों के 2000 रुपए के चालान बनाए गए। पुलिस की लाख सख्ती और जागरूकता के लिए प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद अब भी सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क व समूह के बेफिक्र घूमते नजर आ रहे हैं। तीसरी लहर के संक्रमण के बावजूद कुछ लोग इस कद गैर जिम्मेदार हो रहे है कि शहर के सार्वजनिक स्थान और बाजार में बिना मास्क घूमते देखे जा सकते हैं। इसमें बड़ा बाजार, सब्जी मंडी, मंगलपुरा, खारी बावड़ी सब्जी मंडी, बस स्टैंड सब्जी मंडी जैसे सघन क्षेत्र भी शामिल है जहां ऐसे कुछ लोगों की गंभीर लापरवाही उन सहित दूसरे लोगों पर भारी पड़ सकती है। इसी तरह बस स्टैंड, खेल संकुल,गढ़ परिसर चौपाटी के भी कमोबेश यही हाल है।
130 से अधिक एक्टिव केस, लापरवाही
झालावाड़ शहर में इस वक्त सबसे ज्यादा लोग करीब 130 कोविड पॉजिटिव संक्रमित है। यहां संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू की गई गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पुलिस की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क मिलने पर एक हजार रूपए का चालान किया जा रहा है। जबकि बिना मास्क ग्राहक को सामान देने पर दुकानदार पर 500 रूपए काचालन किया जा रहा है।इसी तरह से सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर प्रति व्यक्ति100 रुपए का चालान काटा जा रहा है।