रीछवा वनपाल भी गिरफ्तार
रीछवा. एसीबी टीम झालावाड़ के द्वारा बकानी रेंजर मुरली मनोहर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद रिश्वत मांगने के मामले में रीछवा वन नाके के वनपाल जगदीश चंद माली की भी लिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। परिवादी रीछवा निवासी अलादीन थाना बकानी की शिकायत पर शुक्रवार को झालावाड़ एसीबी टीम ने मुरली मनोहर शर्मा रेंजर बकानी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। आरोपी मुरली मनोहर शर्मा से एसीबी कार्यालय झालावाड़ में पूछताछ करने एवं मोबाइल पर रिश्वत लेनदेन की वार्ता को एसीबी कार्यालय झालावाड़ में कम्प्यूटर में सुनने के बाद जगदीश चन्द माली वनपाल वन नाका रीछवा थाना बकानी की भी रिश्वत मांगने की संलिप्तता पाईं गई। इसके बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने जगदीश चन्द सुमन वनपाल वन नाका रीछवा को भी गिरफ्तार कर लिया।
रीछवा. एसीबी टीम झालावाड़ के द्वारा बकानी रेंजर मुरली मनोहर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद रिश्वत मांगने के मामले में रीछवा वन नाके के वनपाल जगदीश चंद माली की भी लिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। परिवादी रीछवा निवासी अलादीन थाना बकानी की शिकायत पर शुक्रवार को झालावाड़ एसीबी टीम ने मुरली मनोहर शर्मा रेंजर बकानी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। आरोपी मुरली मनोहर शर्मा से एसीबी कार्यालय झालावाड़ में पूछताछ करने एवं मोबाइल पर रिश्वत लेनदेन की वार्ता को एसीबी कार्यालय झालावाड़ में कम्प्यूटर में सुनने के बाद जगदीश चन्द माली वनपाल वन नाका रीछवा थाना बकानी की भी रिश्वत मांगने की संलिप्तता पाईं गई। इसके बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने जगदीश चन्द सुमन वनपाल वन नाका रीछवा को भी गिरफ्तार कर लिया।