Jhalawar Police 22 माह से फरार कांस्टेबल को आखिर पुलिस ने दबोच ही लिया
झालावाड़Published: Mar 07, 2022 03:51:31 pm
Jhalawar Police झालावाड़ एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई


Jhalawar Police 22 माह से फरार कांस्टेबल को आखिर पुलिस ने दबोच ही लिया
झालावाड़ .मनोहरथाना. Jhalawar Police पुलिस उप अधीक्षक ने मारपीट मामले में 22 माह से फरार चल रहे पुलिस कांस्टेबल को जावर पुलिस के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उप अधीक्षक कैलाश चंद ने बताया कि जावर कस्बा निवासी कांस्टेबल विनोद कुमार मारपीट के मुकदमे में 22 माह से फरार चल रहा था। इसे जावर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया। इसके विरुद्ध जावर थाने में जावर निवासी महेन्द उर्फ बंटी कहार की ओर से मारपीट का मामला दर्ज कराया था। उस समय विनोद कुमार पुलिस लाइन झालावाड़ में तैनात था। मुकदमा दर्ज होने के समय से 22 माह से फरार चल रहा था। सूचना मिली थी कि वह जावर आया है। इस पर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा।