35 जगह बिजली चोरी पकड़ी, जुर्माना लगाया
झालरापाटन. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने शनिवार को नगर के अलग-अलग इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ चलाएं अभियान के तहत 35 जगह बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए हैं।
झालरापाटन. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने शनिवार को नगर के अलग-अलग इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ चलाएं अभियान के तहत 35 जगह बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए हैं।
- जयपुर डिस्काम सहायक अभियंता सुनील महावर ने बताया कि राज्य सरकार और विभागीय उच्च अधिकारियों ने बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
- झालरापाटन. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने शनिवार को नगर के अलग-अलग इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ चलाएं अभियान के तहत 35 जगह बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए हैं।
जयपुर डिस्काम सहायक अभियंता सुनील महावर ने बताया कि राज्य सरकार और विभागीय उच्च अधिकारियों ने बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें ऐसे फीडर जहां लाइन हानि सबसे ज्यादा है वहां अभियान चलाकर विद्युत चोरी रोकी जाए। इसमें विजिलेंस की मदद ली जाए। किसी को नाजायज परेशान नहीं किया जाए। निर्देश में बताया है कि बेहतर बिजली आपूर्ति और व्यवस्था के लिए यह जरूरी है कि बिजली चोरी पर प्रभावी रोक लगे। ऐसे फीडर चिन्हित किया जाए जहां सर्वाधिक बिजली चोरी की संभावना है। सबसे पहले यह अभियान वहीं से चलाया जाए। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के तहत विद्युत विभाग की टीम ने शनिवार सुबह से ही संयुक्त जांच अभियान चलाकर नगर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की बिजली से रोशन हो रहे आशियानों पर छापे मार कर 35 जगह बिजली चोरी पकड़ी। जिनके चालान बनाए गए। विभाग की यह कार्रवाई अब लगातार नियमित रूप से जारी रहेगी।
अब आंकड़े डालने वालों की खैर नहीं
उन्होंने बताया कि विभाग को कई जगह लोगों के खुलेआम आंकड़े लगाकर बिजली चोरी करने की शिकायतें मिल रही है। विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ नकेल कसने का यह अभियान शुरू किया है। विभाग ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर रहा है जिनके यहां बिजली की भारी खपत के उपकरण लगे हुए हैं लेकिन बिल इस तादाद में नहीं चुका रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ कमर कस ली है, जिससे बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं रहेगी।
Hindi News/ Jhalawar / 35 जगह बिजली चोरी पकड़ी, जुर्माना लगाया