scriptसाधारण रेल सुविधा दूर की कौड़ी | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

साधारण रेल सुविधा दूर की कौड़ी

चौमहला. रेलवे प्रशासन भले ही वंदे भारत व बुलेट ट्रेन जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों के संचालन में गहरी रुचि दिखा रहा हो लेकिन आमजन को रेल सुविधाएं आज भी दूर की कौड़ी साबित हो रही है। क्योंकि साधारण श्रेणी की यात्री गाड़ियों के संचालन व विस्तार से आमजन को राहत मिल सकती है। चौमहला सहित आसपास […]

झालावाड़Aug 10, 2024 / 09:38 pm

jagdish paraliya

  • चौमहला. रेलवे प्रशासन भले ही वंदे भारत व बुलेट ट्रेन जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों के संचालन में गहरी रुचि दिखा रहा हो लेकिन आमजन को रेल सुविधाएं आज भी दूर की कौड़ी साबित हो रही है। क्योंकि साधारण श्रेणी की यात्री गाड़ियों के संचालन व विस्तार से आमजन को राहत मिल सकती है। चौमहला सहित आसपास के रेलवे स्टेशनो व सीमावर्ती मध्यप्रदेश के बाशिंदे लंबे समय से 06615-16 कोटा-नागदा मेमू का रतलाम तक व कोटा-सिरसा का विस्तार उज्जैन या इंदौर तक करने की मांग कर रहे हैं।
चौमहला. रेलवे प्रशासन भले ही वंदे भारत व बुलेट ट्रेन जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों के संचालन में गहरी रुचि दिखा रहा हो लेकिन आमजन को रेल सुविधाएं आज भी दूर की कौड़ी साबित हो रही है। क्योंकि साधारण श्रेणी की यात्री गाड़ियों के संचालन व विस्तार से आमजन को राहत मिल सकती है। चौमहला सहित आसपास के रेलवे स्टेशनो व सीमावर्ती मध्यप्रदेश के बाशिंदे लंबे समय से 06615-16 कोटा-नागदा मेमू का रतलाम तक व कोटा-सिरसा का विस्तार उज्जैन या इंदौर तक करने की मांग कर रहे हैं। वहीं कोरोना काल से बंद पड़ी हुई मुंबई-फ़िरोजपुर जनता एक्सप्रेस के भी पुनः संचालन की मांग पुरज़ोर तरीके से की जा रही है।
चौमहला सहित भवानीमंडी, गरोठ, शामगढ़, सुवासरा, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर रोड, नागदा, रतलाम एवं उज्जैन के जनप्रतिनिधि व बाशिंदे लंबे समय से कोटा-नागदा का रतलाम तक व सिरसा-कोटा का विस्तार उज्जैन या इंदौर तक करने की लंबे समय से मांग की जा रही है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया आदि भी इसके लिए प्रयासरत है। हाल ही में सुमित्रा महाजन ने भी कोटा-हिसार के विस्तार को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा है। वहीं इन दोनों ट्रेन के विस्तार व अन्य मांगों को लेकर अनिल फ़िरोजिया ने रेल मंत्री से मुलाकात की है।
हो विस्तार तो मिले राहत

कोटा-नागदा-कोटा मेमू का संचालन पूर्व में भी रतलाम तक होता था लेकिन बाद में इसे नागदा तक ही कर दिया गया। जबकि रतलाम से कोटा की ओर दोपहर 02:10 बजे बड़ोदरा-कोटा पार्सल के बाद दूसरे दिन सुबह 07 बजे के पहले तक कोई साधारण ट्रेन नहीं है। सिरसा-कोटा का विस्तार उज्जैन या इंदौर तक और कोटा-नागदा मेमू ट्रेन का विस्तार रतलाम तक हो जाए तो आमजन को खासी राहत मिलेगी। वहीं कोरोना काल से बंद पड़ी हुई मुंबई-फ़िरोजपुर-मुंबई जनता एक्सप्रेस के भी पुनः संचालन से भी लोगों को खासी राहत मिलेगी।
– सरकार नई ट्रेनें चला रही है अच्छी बात है लेकिन छोटे स्टेशनों के यात्रियों की सुविधाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। यदि कोटा-नागदा मेमू को रतलाम तक व सिरसा-कोटा को उज्जैन या इंदौर तक बढ़ा दिया जाए तो आमजन के लिए ये वरदान साबित होंगी।
हेमप्रकाश टेलर, सेवानिवृत्त शिक्षक चौमहला

-मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस रात्रि के समय रतलाम से आलोट, चौमहला, सुवासरा, शामगढ़ आदि के लिए मुफीद ट्रेन थी। अब रतलाम से दोपहर बाद कोई ट्रेन ही नही है। कोटा-नागदा को रतलाम तक व सिरसा-कोटा को उज्जैन या इंदौर तक बढ़ा देना चाहिए। ताकि साधारण श्रेणी के यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।
  • प्रेमबल्लभ भारद्वाज, चौमहला

Hindi News/ Jhalawar / साधारण रेल सुविधा दूर की कौड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो