scriptएम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा सुरक्षित | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा सुरक्षित

झालावाड़Sep 09, 2024 / 10:04 pm

jagdish paraliya

  • सुनेल. प्रसव के लिए चिकित्सालय जा रही एक गर्भवती महिला की डिलीवरी 108 एंबुलेंस के अंदर ही हो गई। 108 एंबुलेस के ईएमटी अनिल कुमार गालव और पायलट गिरिराज तिवारी ने बताया कि सोमवार दोपहर 1.30 बजे गर्भवती महिला रुकसार बानो पत्नी शहजाद निवासी सुनेल को सुनेल सीएचसी में हाई रिस्क प्रसव होने पर झालावाड़ जनाना चिकित्सालय के लिए 108 एम्बुलेंस से रैफर कर दिया। महिला की यह दूसरी डिलेवरी थी।
  • सुनेल. प्रसव के लिए चिकित्सालय जा रही एक गर्भवती महिला की डिलीवरी 108 एंबुलेंस के अंदर ही हो गई। 108 एंबुलेस के ईएमटी अनिल कुमार गालव और पायलट गिरिराज तिवारी ने बताया कि सोमवार दोपहर 1.30 बजे गर्भवती महिला रुकसार बानो पत्नी शहजाद निवासी सुनेल को सुनेल सीएचसी में हाई रिस्क प्रसव होने पर झालावाड़ जनाना चिकित्सालय के लिए 108 एम्बुलेंस से रैफर कर दिया। महिला की यह दूसरी डिलेवरी थी। गर्भवती महिला को एंबुलेस से जिला चिकित्सालय में लेकर जा रहे थे कि रास्ते में महिला की प्रसव पीड़ा काफी बढ़ गई। चिकित्सालय पहुंचने का समय नहीं था। इसलिए एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। इस दौरान महिला ने बच्ची को जन्म दिया, जो स्वस्थ है। सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को जनाना चिकित्सालय झालावाड़ में भर्ती कराया।

Hindi News / Jhalawar / एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा सुरक्षित

ट्रेंडिंग वीडियो