scriptमानसून सीजन में पहली बार खुले भीमसागर बांध के गेट | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

मानसून सीजन में पहली बार खुले भीमसागर बांध के गेट

भीमसागर.झालावाड़ जिले में उजाड़ नदी पर बने भीमसागर बांध के गेट मानसून सीजन में पहली बार गुरुवार सुबह 6 बजे खोले गए। इससे पहले जल संसाधन विभाग के एक्सईएन बाबू लाल गहलोत ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। बांध के एईएन मुकेश मालव ने बताया कि उजाड़ नदी कैचमेंट क्षेत्र में जोरदार बारिश की […]

झालावाड़Sep 13, 2024 / 07:56 pm

jagdish paraliya

  • भीमसागर. झालावाड़ जिले में उजाड़ नदी पर बने भीमसागर बांध के गेट मानसून सीजन में पहली बार गुरुवार सुबह 6 बजे खोले गए। इससे पहले जल संसाधन विभाग के एक्सईएन बाबू लाल गहलोत ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। बांध के एईएन मुकेश मालव ने बताया कि उजाड़ नदी कैचमेंट क्षेत्र में जोरदार बारिश की वजह बांध के गेट खोले गए जिसमें तीन गेट 9 फ़ीट खोलकर करीब 7500 क्यूसेक पानी प्रति सैकंड 10 घंटे तक छोड़ा गया।
भीमसागर.झालावाड़ जिले में उजाड़ नदी पर बने भीमसागर बांध के गेट मानसून सीजन में पहली बार गुरुवार सुबह 6 बजे खोले गए। इससे पहले जल संसाधन विभाग के एक्सईएन बाबू लाल गहलोत ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। बांध के एईएन मुकेश मालव ने बताया कि उजाड़ नदी कैचमेंट क्षेत्र में जोरदार बारिश की वजह बांध के गेट खोले गए जिसमें तीन गेट 9 फ़ीट खोलकर करीब 7500 क्यूसेक पानी प्रति सैकंड 10 घंटे तक छोड़ा गया। इसके बाद 4 हजार क्यूसेक जल निकासी देर शाम तक जारी रही। बांध का जलस्तर 1011 पर बना हुआ है बांध की कुल भराव क्षमता 1012 है। इस दौरान बांध स्थल पर जेईएन आकाश मेहरा, रविदत्त पालीवाल, नेनालाल सैनी, सहायक कर्मचारी मुकेश सुमन, जीतमल सुमन समेत सारोला थाना जाप्ता तैनात रहा।
बांध का ब्रिज क्षतिग्रस्त

  • भीमसागर बांध के गेट खुलने के साथ ही मुख्य मार्ग सारोला-भीमसागर वाया जिला मुख्यालय का सीधा संपर्क कट गया। जल संसाधन विभाग ने छोटे चौपहिया वाहन समेत बाइक को बांध के ब्रिज से निकलने की अनुमति दे रखी है। बांध का मुख्य ब्रिज क्षतिग्रस्त है जिसको लेकर बुधवार को बांध पर पहुंचे प्रभारी मंत्री को ग्रामीणों समेत विभाग ने भी अवगत कराया था।

Hindi News / Jhalawar / मानसून सीजन में पहली बार खुले भीमसागर बांध के गेट

ट्रेंडिंग वीडियो