scriptरैबारी के डेरे से भेड़ व बकरियां चोरी के मामले में चार गिरफ्तार | jhalawar Top News. | Patrika News
झालावाड़

रैबारी के डेरे से भेड़ व बकरियां चोरी के मामले में चार गिरफ्तार

झालरापाटन. शहर थाना पुलिस ने चरवाहों के डेरे से भेड़ बकरी चुराने के मामले में तीन जनों व चोरी की भेड खरीदने के मामले में एक जने को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से इनके बेचान से अर्जित राशि 18 हजार रुपए बरामद किए हैं।

झालावाड़Sep 13, 2024 / 08:07 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन. शहर थाना पुलिस ने चरवाहों के डेरे से भेड़ बकरी चुराने के मामले में तीन जनों व चोरी की भेड खरीदने के मामले में एक जने को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से इनके बेचान से अर्जित राशि 18 हजार रुपए बरामद किए हैं।
झालरापाटन. शहर थाना पुलिस ने चरवाहों के डेरे से भेड़ बकरी चुराने के मामले में तीन जनों व चोरी की भेड खरीदने के मामले में एक जने को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से इनके बेचान से अर्जित राशि 18 हजार रुपए बरामद किए हैं।
  • पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव देवान निवासी लाखारामरेबारी ने 3 सितंबर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि 2 सितंबर को वह अपनी भेड़ों को चराता हुआ इंदौर मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे डेरा लगाकर रुका था। रात करीब 1 बजे उसकी नींद लग गई। सुबह 5 बजे जब वह उठा तो डेरे के पास की दीवार टूटी हुई थी। उसने गिनती की तो 25 भेड़ बकरियां कम मिली। पुलिस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सदर थाना क्षेत्र के गांव बिरियाखेड़ी कलां निवासी भूरिया, सौदान, जुगराज उर्फ जुगरा को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के बाद चोरी की वारदात को कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि एक भेड झालरापाटन गुर्जर मोहल्ला निवासी परमानंद गुर्जर को बेची है। एक भेड खुद के पास है और पांच भेड़ेंसुनेल के हाट में बेची है। पुलिस ने आरोपी परमानंद गुर्जर की तलाश कर उसके विरुद्ध भी मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर एक बकरी तथा पांच भेडों के बेचान से अर्जित राशि 18 हजार रुपए बरामद की।

Hindi News / Jhalawar / रैबारी के डेरे से भेड़ व बकरियां चोरी के मामले में चार गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो