scriptजन्मकल्याणक महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु | Jnmkalyank Festival descended faithful | Patrika News

जन्मकल्याणक महोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

locationअजमेरPublished: Feb 15, 2017 05:00:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

नगरभ्रमण में उमड़ा श्रद्धालुओं सैलाब, पाण्डुक शिला पर हुआ आदिकुमार का अभिषेक

खानपुर.  अग्रवाल समाज के नवनिर्मित मंदिर परिसर के पंचकल्याणक महोत्सव मे बुधवार के देशभर से आए हजारों श्रृद्धालुओं ने भाग लिया। यहां मांगलिक भवन से दोहर 12 बजे जुलूस प्रारंभ हुआ। 

इसमें हाथियों पर धनकुबेर, स्वधर्म इन्द्र, घोड़ों व रथों मे इन्द्र इन्द्राणियां, ऊंटगाड़ी व ऐरावत पर आदिकुमार की प्रतिमा के साथ सौधर्म इन्द्र सवार थे। इसके अलावा यज्ञनायक, भरत चक्रवर्ति, बाहुबलि, राजा श्रेयान्स, राजा सोम, इशान इन्द्र, सनत कुमार इन्द्र, माहेन्द्र इन्द्र व महामण्डलेश्वर सहित महोत्सव के पात्र हाथी घोड़ों व रथों पर सवार थे। 
यह जुलूस चांदखेड़ी होते हुए पुराना बस स्टैण्ड, स्टेट बैंक तिराहा, बारां रोड़, गुदरी चौराहा होते हुए कृषि उपज मण्डी समिति परिसर में पहुंचा। यहां पर पाण्डुकशिला पर बालक आदिकुमार का १००८ स्वर्ण व रजत कलशों से अभिषेक किया गया।
 इस दौरान श्रृद्धालुओं ने पाण्डुकशिला की परिक्रमा की। बाद मे महिलाओं ने मंगल गीत व नृत्य पेश किया। अभिषेक को देखने के लिए मण्डी परिसर मे हजारों की संख्या मे श्रृद्धालु उमड़ पड़े। 

इससे पहले चांदखेड़ी स्थित अग्रवाल मांगलिक भवन मे प्रात: अभिषेक, शांतिधारा पूजन, तीर्थंकर बालक का जन्म, आयोध्या नगरी मे बधाईयां एवं नृत्य, सौधर्म इन्द्र द्वारा आयोध्या नगरी मे तीन परिक्रमा, अयोध्या मे प्रवेश, सौधर्म इन्द्र, शचि-इन्द्राणि संवाद, सौधर्म इन्द्र द्वारा सहस्त्र नेत्रों से तीर्थंकर बालक के दिव्य दर्शन करना। बाद मे बालक आदिकुमार को ऐरावत हाथी पर बैठाकर पांडुकशिला की और प्रस्थान किया गया। 
जुलूस के कृषि उपज मण्डी समिति मे पहुंचने पर पांडुक शिला पर १००८ कलशों से तीर्थंकर बालक का अभिषेक किया गया। बाद मे जुलूस के मांगलिक भवन पहुंचने पर संतो के प्रवचन हुए। 

धर्ममय हुआ कस्बा 
पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान निकाली शोभायात्रा मे स्वागत के लिए समूचे कस्बेवासी उमड़ पड़े। वहीं स्वागत से सड़कें फूलों से सरोबार हो गई। बाजारों मे प्रतिष्ठानों व मकानों के बाहर शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा से कस्बे मे धर्ममय माहौल हो गया। 
रंगोलियों से सजा कस्बा  

 कस्बे में बुधवार को शोभायात्रा को लेकर समूचे कस्बे को स्वागत द्वारों व बंदनवारों से सजाया गया था। 

वहीं जुलूस का विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत कर सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश की। कई स्थानों पर रंगोलियां पुष्पवर्षा व आरती के साथ स्वागत किया। जबकि श्रृद्धालुओं को मुख्य बाजारों मे शीतल पेय, शरबत, फल, मिठाई, पंचमेवा, आईसक्रीम वितरित की गई। 
यह रहे आकर्षण का केन्द्र 

यहां निकाली शोभायात्रा मे राजस्थान व मध्यप्रदेश के बैण्ड आकर्षण का केन्द्र रहे। इसमे मध्यप्रदेश के सागर का आदिवासी बैण्ड, बारां का विद्यापूर्ण महिला दिव्य घोष, दिगम्बर जैन युवा बैण्ड सहित विभिन्न प्रकार के बैण्ड शामिल थे। इन बैण्डों की थाप पर महिला व पुरूष श्रृद्धालू नाचते गाते चल रहे थे। 
तप कल्याणक महोत्सव आज 

खानपुर. पंचकल्याणक महोत्सव के तहत गुरूवार को चांदखेड़ी स्थित अग्रवाल मांगलिक भवन मे तप कल्याणक समारोह आयोजित किया जाएगा। 

इसमे सुबह मुनि संघ के प्रवचन के बाद आदिकुमार का विवाह, महाराजा नाभिराय का राज दरबार, नाभिराय का वैराग्य, युवराज आदिकुमार का राज्याभिषेक, राज्य संचालन, षटकर्म उपदेश, ब्राहमी सुंदरी को शिक्षा, निलांजना नृत्य, आदिकुमार का वैराग्य, बारह भावना, भरत बाहुबलि का राज्य तिलक, लोकांतिक देवों द्वारा वैराग्य की अनुशंसा, दीक्षा, पालकी से आरूढ होकर दीक्षावान की और प्रस्थान, दीक्षा संस्कार एवं मुनिसंघ द्वारा वैराग्य का उपदेश दिया जाएगा। जबकि शाम को गुरूभक्ति के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 
संसदीय सचिव ने किया स्वागत 

 संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर ने जुलूस मे शामिल होकर शोभायात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया। इनके साथ पूर्व मण्डी चेयरमेन मोतीलाल नागर व भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष केशव पाठक ने स्वागत किया। 
इसके अलावा बारां रोड पर पूर्व विधायक अनिल जैन की अगुवाई मे पूर्व जनपद ओमप्रकाश खंडेलवाल, महेश पार्थ, गिरिराज सोनी सहित पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इधर गुदरी चौराहे पर प्रयास फाउंडेशन के चेयरमेन महावीर गौतम की अगुवाई मे राजेश श्रृंगी, मोती वैष्णव, राजेश श्रृंगी व रिंकू शर्मा ने स्वागत किया। 
इसके अलावा महाकाल सेवा समिति, खण्डेलवाल वैश्य समाज, बिड़ला परिवार, गोयल परिवार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से देवलाल मीणा, ग्राम पंचायत, व्यापार महासंघ, ग्रेन मर्चेन्ट संघ, बोहरा समाज सहित कई समाजों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो