scriptरीट परीक्षा के दौरान अभ्रद व्यवहार करने पर एसडीएम के खिलाफ कालीपट्टी बांध व्याख्याताओं ने किया विरोध | Kalipatti Dam lecturers protest against SDM for misbehaving during REE | Patrika News

रीट परीक्षा के दौरान अभ्रद व्यवहार करने पर एसडीएम के खिलाफ कालीपट्टी बांध व्याख्याताओं ने किया विरोध

locationझालावाड़Published: Oct 06, 2021 08:06:50 pm

Submitted by:

harisingh gurjar

जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

Kalipatti Dam lecturers protest against SDM for misbehaving during REE

रीट परीक्षा के दौरान अभ्रद व्यवहार करने पर एसडीएम के खिलाफ कालीपट्टी बांध व्याख्याताओं ने किया विरोध,रीट परीक्षा के दौरान अभ्रद व्यवहार करने पर एसडीएम के खिलाफ कालीपट्टी बांध व्याख्याताओं ने किया विरोध,रीट परीक्षा के दौरान अभ्रद व्यवहार करने पर एसडीएम के खिलाफ कालीपट्टी बांध व्याख्याताओं ने किया विरोध

झालावाड.राजकीय पीजी महाविद्यालय झालावाड़ के सभी शिक्षकों ने रीट परीक्षा के दौरान थानागाजी के राजकीय महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर एसडीएम द्वारा अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक डॉ. कन्हैया लाल मीणा के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में महाविद्यालय में काली पट्टी बांधकर धरना दिया। इसके बाद जिला कलक्टर हरिमोहन मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रीट परीक्षा के दौरान हुई अभद्रता से राज्य के उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षक संगठनों की अपील पर महाविद्यालय शिक्षकों ने परिसर में काली पट्टी बांधकर विश्वविद्यालय परीक्षाओं को संचालित किया, साथ ही साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने मिनी सचिवालय में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। धरने पर प्राचार्य डॉ.फूल सिंह गुर्जर,डॉ, डीएसएन प्रसाद डॉ. सज्जन पोसवाल,डॉ. विजय प्रताप सिंह, जीके मालवीय, डॉ. रूपम कुलश्रेष्ठ, डॉ. अशोककंवरशेखावत,डॉ. प्रणव देव, डॉ. रेखा भदोरिया, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. अंजुमन कुरेशी, अनीता मीणा, डॉ. सुमन खींची, राकेश मीणा, ईश्वर तानीवाल सहित अन्य स्टाफ भी धरने में मौजूद रहा।

नर्सिंग अधीक्षक ने लिया नेत्रदान का संकल्प
झालावाड़.एसआरजी चिकित्सालय के नेत्ररोग विभागाध्यक्ष डॉ. रवींद्र मीणा ने बताया कि श्री राजेन्द्र सिंह सार्वजनिक चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज सोसाइटी झालावाड़ के नर्सिंग अधीक्षक रमेशचंद पाटीदार ने अपने 58 वें जन्मदिन पर नैत्रदान का संकल्प पत्र भरा । पाटीदार ने कहा कि यदि हम इस सुंदर दुनिया को मृत्योपरान्त भी देखना चाहते हैं तो हमें नेत्रदान रूपी पुनित कार्य करना चाहिए । इस दौरान उप नर्सिंग अधीक्षक नानूराम मीणा, एवं निश्चेतना विभाग के डॉ.राकेश चौधरी,नर्सेज संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव, जिला संयोजक अभिनव आचाय,मुरली मनोहर नागर,धर्मपाल सुमन आदि मौजूद रहे।
रोडवेज के सुंयक्त मोर्चो ने किया प्रदर्शन
झालावाड़. रोडवेज के सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने रोडवेज के संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर आंदोलन के 8वे चरण में मंगलवार को को जयपुर में होने वाली रेली की अनुमती नहीं मिलने के कारण आगार कार्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार से 11 सूत्रीय मांगे मानने का दबाव बनाया। रिटायर्ड एसोसिशन के संभागीय अध्यक्ष छीतर लाल Ÿंागी ने आंदोलन के आगे के चरण में 20 अक्टूबर को डोल बजाओ सरकार जगाओ के कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रदर्शन करने वालो में लायकत खा,राजकुमार जैन, अहफाज अली, अयूब खान, मोहन मुरली, मुरारी सिंह, अजीज, कल्लूखान, बीएल अवाना ,लालचंद सुमन, नानुराम, लाल चंद चोधरी, प्रकाश बाथम, भगवान सिंह,चंद्र शेखर, अताउलह, मुकेश राणावत,राम रामावतार, गोविंद सिंह सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो