scriptविधानसभा की बताई प्राथमिकताएं | Legislation Preferred Preferences | Patrika News

विधानसभा की बताई प्राथमिकताएं

locationझालावाड़Published: Sep 17, 2018 04:32:08 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

झालरापाटन, बकानी और भवानीमंडी में चेंजमेकर की बैठकें

PATRIKA

खर्च की मार,कैसे खेलेगा इंडिया

झालावाड़. राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स अभियान के तहत रविवार को जिले में चार स्थानों पर बैठकें हुई। इनमें लोगों ने विधानसभावार समस्याएं बताई।

विधानसभा की बेहतरी के लिए कई मुद्दे रखे

झालरापाटन. नगरपालिका सभागार में जन-एजेेंडा २०१८-२३ पर आयोजित मेें आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल के घोषणा-पत्रों में विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई। जिसमें हर आयु वर्ग व समूह के लोगो, चेंजमेकर और वालिटियर्स ने विधानसभा की बेहतरी के लिए कई मुद्दे रखे।
राजकुमार जैन टिल्लू ने काव्य पाठ के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं व प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। नगरपालिका अध्यक्ष अनिल पोरवाल, प्रधान भारती नागर, उपप्रधान गोपाललाल मेघवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश जैन, व्यापार संघ अध्यक्ष मुरली मनोहर प्रजापति, चेंज मेकर विजय सिंह राठौर, राजेन्द्र शास्त्री, राजेन्द्र शर्मा, युवा हेदर अली, पार्षद निर्मल दुआ, यशोवर्धन बाकलीवाल, योग समिति के नरेन्द्र शर्मा, योगेन्द्र बंटी, इम्तियाज हुसैन, हुकमचंद डड्डा, विक्रमराय कुमावत, किसान केवलचंद पाटीदार,शिक्षक प्रहलाद सिंह आमेठा, गोविंद शर्मा,व्यवसायी इंदुशेखर पाटीदार, योगेश झडिया,नन्द किशोर, धमेन्द्र सेठी आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक में ५० से भी अधिक वालिटिंयर्स ने भाग लिया।

पिछड़ेपन पर चर्चा

भवानीमंडी. राजस्थान पत्रिका के जन एजेण्डा के तहत जिला खाद्य व्यापार महासंघ के कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें शिक्षा व चिकित्सा सहित कई मुद्दों पर जन-एजेण्डा तैयार किया।

खाद्य व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश नाहर ने भवानीमंडी को जिला बनाने, अध्यक्ष प्रितपाल सिंह,भरत आहुज, मनिंदरसिंह भाटिया, गोविंद बिरला, हीरालाल विजावत, अमित सांवला, नेमीचंद महावर, विनोद मित्तल, गिरीश सोमानी, संतोष जैन, नवीन जायसवाल, ललीत गोलेच्छा प्रताप सिंह झाला ने डग विधानसभा के सम्पूर्ण विकास पर जनएजेंडा बनाकर चर्चा की। वहीं डग विधानसभा के चेंज मेकर राजेन्द्र मेहर की अध्यक्षता में बालाजी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। इसमें क्षेत्र के पर्यटन,सड़कें, शिक्षा आदि पर चर्चा की गई। मुकेश, महेश, मनीष राधेश्याम, कन्हैया गोरधनलाल, बाबूलाल थे।
घोषणा पत्र बनाया

बकानी. बालाजी पार्क में खानपुर विधानसभा के लिए चेंज मेकर अभियान के तहत जन ऐजेन्डा तैयार किया। पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए विचार रखे। इस मौके पर बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष हेमराज गांधी, पूर्व सरपंच भरत चतुर्वेदी, दीनदयाल कुशवाह, भाजपा मण्डल महामंत्री हरिश व्यास, वैभव जोशी,ललित गौतम, भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, युवा मोटीवेटर व काउंसलर देवेश गांधी, जितेन्द्र मेहर, चंदरसिंह सौन्धिया, मोहित गुप्ता, पंकज सोनी, रजत शर्मा, रोशनलाल भील, मांगीलाल लोधा सहित कई लोग मौजूद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो