झालावाड़

गणपति की सामूहिक शोभायात्रा निकलेगी

अनंत चतुर्दशी पर प्रतिमाओं के विसर्जन-शोभायात्रा को लेकर हुई बैठक

झालावाड़Sep 22, 2018 / 03:36 pm

jagdish paraliya

how to worship ganesha ganpati

झालावाड़. गणपति महोत्सव संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अनंत चतुदर्र्शी पर सभी स्थापित गणेश प्रतिमाओं की सामुहिक शोभायात्रा निकाल कर विसर्जन करने का निर्णय किया गया। समिति के प्रवक्ता हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि सामाजिक समरसता के महाकुम्भ स्वरूप अनन्त चतुर्दशी के पावन पर्व पर शहर में स्थापित करीब 77 स्थानों पर गणपति स्थापना कर प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। दस दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन अनन्त चतुर्दशी पर सामूहिक गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन नया तालाब में करने के साथ सम्पन्न होगा। प्रतिमाओं का जुलूस बस स्टेण्ड चौराहे पर प्रात: 11 बजे पीपा पीठाधीश्वर संत झंकारेश्वरदास त्यागी महाराज द्वारा पूजा-अर्चना व सामूहिक आरती से शुरु होगा। बैठक में उपस्थित वीरेन्द्र सिंह झाला संजय जैन, शैलेन्द्र यादव, पुखराज जैन, महावीर दाधीच, यतन सिंह यादव, राजू रेगर ने भी विचार प्रकट किए।
यह रहेगी व्यवस्था

शहर में इस दौरान स्वागत के लिए 10 मंच व 154 तोरण द्वार बनाये जायेगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से 5 हजार भोजन के पैकेट घर-घर से एकत्रित कर वितरित किये जायेगे। शोभायात्रा में अखाड़ों द्वारा प्रदर्शन होगा। सुसज्जित घुडसवार व बगियां होगी। बैण्ड बाजों की टोली एवं ढोल नगाड़े रहेगे। उज्जैन के तोपची द्वारा तोप दागी जायेगी। पुष्प वर्षा व गुलाल, दिल्ली की झांकी, शिव बाराज उज्जैन के कलाकारों द्वारा, पंकज गौस्वामी एण्ड पार्टी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे।
पुरस्कार वितरण आज

झालावाड़. सिद्दि श्री गढ़ गणपति समिति की ओर से महोत्सव के तहत प्रतिभागी व विजेताओं के लिए शनिवार को रात ८ बजे से पुरस्कार वितरण समारोह होगा। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने ५१०० दीपक से महाआरती की गई। मुख्य अतिथि पंडि़त विनोद शर्मा रहे।
इधर कालीसिंध में होगा प्रतिमा विर्सजन

पनवाड़. कस्बे में बड़ी बावड़ी के हनुमान मंदिर पर शुक्रवार को गणेश महोत्सव समिति की बैठक हुई।

गणेश उत्सव समिति अध्यक्ष महावीर नागर ने बताया कि प्रतिमाओ का विसर्जन जुलूस रविवार सुबह दस बजे गुलमोहर के हनुमान मंदिर से शुरू होगा, जो समदखेड़ी धाम हनुमान मंदिर के पास कालीसिंध नदी के तट पर पहुंचेगा। जहां गौशाला प्रांगण में गणेश प्रतिमाओं की सामूहिक महाआरती कर विसर्जन किया जाएगा।

गौभक्तों ने अव्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया

झालावाडञ्चपत्रिका. राजकीय पशु चिकित्सालय में फैली अव्यवस्था को लेकर गौभक्तों ने राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सक ओपी पाटीदार को हटाने की मांग की गई। इस दौरान औदिच्य समाज अध्यक्ष अजय शुक्ला, करणी सेना महिला जिलाध्यक्ष अनीता झाला, बजरंग दल जिला संयोजक अंशुल सिंह पंवार, तुषार काशवानी, राहुल सारस्वत, सचिन मीणा, आनंद गौतम, राम रावल, जय काशवानी, नितिश शर्मा, हनी निगम, बृजराज दुबे, नारायण अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, नरेंद्र पंवार, नंदसिंह खींची, दीपक दाधीच, राजेश कारपेंटर, इरफान पठान, मनीष प्रजापति, धनराज, गौरव, अजय खरनीवाल, पुनीत , रवि शामिल रहे।
 

गांव साफ रहे इसलिए लगा दी निजी ट्रैक्टर-ट्रॉली

पिड़ावाञ्चपत्रिका. कोटड़ी में गांव में स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों की अनूठी पहल देखने को मिली। प्रमुख समाज सेवी हरिराम गोचर ने गांव से कचरा उठाने के लिए अपना निजी ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाया दी। यह प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक गांव में घूम कर कचरे का संग्रहन करेगा। प्रथम दिन शुक्रवार को ग्रीन एंड क्लीन गु्रप सदस्यों ने गोचर की अगुवाई में सदस्य प्रवीण दुबे, तेजसिंह सिसोदिया, सुनील कारपेंटर, रघुराज सिंह, विनोद टेलर, कमल टेलर, डॉ. बालाराम वर्मा, वैभव देशपांडे, बाबू राठौर, रामप्रसाद सुपर ने सहयोग किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.