झालावाड़

monsoon breaking news..लो आ गया राजस्थान में मानसून, पहले दिन ही जमकर बरसे, घरों की दहलीज तक पहुंचा पानी

राजस्थान के कई जिलों में जोरदार बारिश, झालावाड़ जिले में मूसलाधार बारिश, नालों में आया उफान

झालावाड़Jun 30, 2022 / 04:19 pm

Ranjeet singh solanki

monsoon breaking news..लो आ गया राजस्थान में मानसून, पहले दिन ही जमकर बरसे, घरों की दहलीज तक पहुंचा पानी

जयपुर, झालावाड़। राजस्थान में गुरुवार को धूमधड़ाके के साथ मानसून का आगाज हो गया है। पहले दिन ही राजस्थान में गरजता-बरसता मानसून आया। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो दिनभर जारी रहा। झालावाड़ जिले में दोपहर बाद मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ। झालावाड़ शहर में दो बजे से झमाझम बारिश का दौर जारी है। खानपुर में भी जोरदार बारिश हुई। जोरदार बारिश होने से नालों में उफान आ गया है। कोटा में भी जोरदार बारिश होने से सड़कें लबालब हो गई है।
मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को प्रदेश में मानसून की एंट्री की संभावना जताई गई थी, जो धमाकेदार एन्ट्री हो गई है। 18 जिलों में ऑरेंज तथा 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है। उधर झालावाड़ के भीमसागर में सुबह से तेज बारिश हो रही है। खानपुर में मूसलाधार बारिश
खानपुर। कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र में गुरूवार को दोपहर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई। बारिश से कुछ ही देर में नालो में उफान आ गया। वही कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली।
भारी बरसात का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को अतिभारी बरसात भी हो सकती है। करौली व सवाईमाधोपुर जिलों में अति भारी बरसात की संभावना जाहिर की गई है। अजमेर, अलवर, भरतपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, दौसा, झुंझुनूं, जयपुर, करौली, प्रतापगढ़ए,सवाई माधोपुर व सीकर जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाओं के साथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Home / Jhalawar / monsoon breaking news..लो आ गया राजस्थान में मानसून, पहले दिन ही जमकर बरसे, घरों की दहलीज तक पहुंचा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.