scriptमानसून :झालावाड़ जिले बारिश का कहर , नदी नालों में उफान, किसी वक्त खुल सकते भीमसागर बांध के गेट | Monsoon: Jhalawar district rains, bursts in river nallahs, opens at Bh | Patrika News

मानसून :झालावाड़ जिले बारिश का कहर , नदी नालों में उफान, किसी वक्त खुल सकते भीमसागर बांध के गेट

locationझालावाड़Published: Sep 08, 2018 12:26:39 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

बांध के गेट शाम तक खुलने के आसारझमाझम बरसात का दौर जारी ।

मानसून :झालावाड़ जिले बारिश  का कहर , नदी नालों में उफान, किसी वक्त खुल सकते भीमसागर बांध के गेट

Monsoon: Jhalawar district rains, bursts in river nallahs, opens at Bh

झालावाड़ . जिले में शुक्रवार रात से शनिवार पूर्वान्ह तक बारिश का दौर जारी है। जिले के सभी नदी नाले उफान पर है। जिला मुख्यालय पर भी तालाब छलक पड़े है। जिले के अन्य क्षेत्रो में रटलाई क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते उजाड़ नदी उफान पर चल रही हैं । इसके चलते भीमसागर बांध में तेजी से पानी की आवक जारी है। भीमसागर बांध का जलस्तर 1008. 50 के ऊपर पहुँच गया है। भीमसागर में रात भर में 80 एमएम बरसात अभी तक दर्ज हो गई है। संसाधन विभाग से मिली जानकारी अनुसार गंभीरी व उजाड़ दोनो नदियां उफान पर होने से भीमसागर बांध के गेट खुल सकते है। तेज मूसलाधार बरसात का दौर जारी है।
-सोजपुर कस्बे में रात 10 बजे से बारिश का दौर जारी रहा वही सुबह 4 बजे से एक घंटे तक मूसलाधार बारिश से खेत खलिहान लबालब हो गए, नालो में उफान आ गया, खेतो में खड़ी फसले जलमग्न हो गयी सुबह 4 बजे से बिजली गुल है। सारोला स्टेट हाइवे सड़क मार्ग पर सीमलखेड़ी में मुख्य मार्ग पर पानी बह रहा है वहीं भामाशाह हेम कुवर खेल मैदान जलमग्न हो गया। समीपवर्ती गांव देदिया में उप सरपंच कृष्ण मुरारी नागर के कच्चे घर की दीवार गिर पड़ी। हालांकि घर मे लहसुन की ही कट्टिया ही भरी हुई थी जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। लहसुन से भरी कट्टीया भीग गयी जिन्हें बाहर निकाला गया।
-पिड़ावा कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रात 10 बजे से ही कभी रिमझिम तो कभी तेज बरसात का दौर जारी है ।
-रायपुर में शुक्रवार रात्रि दस बजे से बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान शनिवार सुबह बस स्टैंड सहित मुख्य बाजार में सन्नाटा छाया रहा। किसानों ने बताया कि अब तक की सबसे ज्यादा बारिश हेरायपुर में हुई।
-रटलाई क्षेत्र में देर रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है जिसके चलते कस्बे के निकट बहने वाली उजाड़ नदी उफान पर है लगातार बारिश से सर्दी का एहसास होने लगा है लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कस्बे के निकट बहने वाली उजाड़ नदी में रात भर की बारिश के चलते जलस्तर बढऩे लगा है जिसके चलते करीब आधा दर्जन गांव का रास्ता बंद हो गया है। खेरिया निवासी प्रेमचंद तवर ने बताया कि रात से ही झमाझम बारिश के चलते ग्राम पंचायत गरवाडा व खेरिया के आधा दर्जन गांव का रास्ता नदी के उफान पर होने से बंद हो गए हैं ,जिसमें मोतीपुरा,पिपलिया ***** बांस खेड़ी , शिवपुरा पंच पिपलिया, खोली, गरबाडा आदि गांव के रास्ते बंद हो गए। क्षेत्र में इस सीजन की पहली बारिश है जो इतनी तेज हुई है।
-रीछवा कालीसिंध बांध के 4 गेट 4 मीटर तक खोलकर की जा रही पानी की निकासी जारी है।
-खानपुर कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र में रात भर हुई बारिश से कई कॉलोनियों में पानी घुसा। कई सरकारी भवन और कार्यलय पानी से घिरे। कोटा खानपुर मार्ग भी बंद। डूंडी और गाडरवाड़ा में खाल की पुलिया में 8 फ़ीट पानी का बहाव होने से खानपुर का सम्पर्क कटा। कालबेलिया बस्ती में पानी भरने से लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर। खानपुर में भी रुपली नदी में उफान होने से निचली बस्तियों के मकानों में पानी घुसा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो