scriptमानसून का रौद्र रूप, आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवा किसानों की मौत | Monsoon's fierce form, three young farmers died due to lightning | Patrika News

मानसून का रौद्र रूप, आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवा किसानों की मौत

locationझालावाड़Published: Jul 04, 2022 08:38:51 am

झालावाड़, बारां तथा कोटा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन किसानों समेत चार जनों की मौत हो गई

मानसून का रौद्र रूप, आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवा किसानों की मौत

मानसून का रौद्र रूप, आकाशीय बिजली गिरने से तीन युवा किसानों की मौत

कोटा, झालावाड़, राजस्थान के कोटा संभाग में मानसून ने रौद्ररूप धारण कर लिया है। इस संभाग में पिछले चार-पांच दिन से जमकर बारिश हो रही है। रविवार को भी बारिश के साथ यमदूत भी आ गए और झालावाड़, बारां तथा कोटा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन किसानों समेत चार जनों की मौत हो गई।
झालावाड़ जिले के पिड़ावा के ओडियाखेडी पंचायत के फार्शपुरा गांव में रविवार शाम को एक महिला खेत पर काम कर रही थी, तभी बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। झालावाड़ के मंडावरा थाना क्षेत्र के टेकला गांव में 29 साल से युवा किसान की भी बिजली की गिरने से अकाल मौत हो गई। कोटा जिले के सीमलिया के कराडिया गांव में भी खेत में काम करते वक्त महिला किसान की मौत हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो