scriptस्कूल के आगे कीचड़, परेशानी | Mud before school, trouble | Patrika News

स्कूल के आगे कीचड़, परेशानी

locationझालावाड़Published: Sep 10, 2018 03:53:24 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

अधिकारियों को अवगत कराया,समाधान नहीं

patrika

उड़द की अंकुरित फलियों ने बढ़ाई चिंता

भीमसागर ञ्च पत्रिका. राजपूरा के राउप्रावि के आगे कीचड़ फैलने से आए दिन बच्चे गिरने से चोटिल हो रहे हैं। छात्रा करीना, संजना, गौरी, छात्र अजय भील, प्रदीप, संजय ने बताया कि 15 अगस्त को भी विद्यालय में प्रभात फेरी के दौरान बच्चे कीचड़ में गिर गए थे। कई बार सरपंच समेत उच्च अधिकारियों को लिखित में अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण शम्भूदयाल ने बताया कि सरपंच को ध्यान देने की जरूरत है।
क्रिकेट में सुनेल टीम जीती

सुनेल. राआउमावि में ६३वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ।

मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिला महामंत्री, जिला परिषद् सदस्य इन्द्रजीतसिंह झाला, अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजावत और विशिष्ठ अतिथि सरपंच राजेश मंडलोई, जनपद रमेश नागर, सेवा निवृत अध्यापक हाजी हकीममुद्दीन खान, डालूराम मौड़, भागीरथ वर्मा, रामचंद गुर्जर, योगेन्द्र जोशी, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जतीशप्रकाश डागल, प्रधानाचार्य राजनसिंह मेहडू थे। प्रतियोगिता के निर्णयक निर्मल शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत एंव संचालन व्याख्याता दिनेश राठौर, प्रतियोगिता प्रभारी अध्यापक कैलाशचंद लुहार ने किया। प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा अध्यापक कपिल, रईस खान, निर्मल शर्मा, बह्नानंद शृंगी, गजेन्द्र जोशी आदि को सम्मानित किया।
ये रहे परिणाम

क्रिकेट प्रतियोगिता में राआउमावि सुनेल की टीम ने छह ओवर में ४१ रन का लक्ष्य रखा, इसके जबाव में राउमावि कनवाड़ी की टीम ३१ रन पर आल आऊट हो गई। ध्रुव शिक्षा मंदिर सुनेल की टीम ने तीसरा स्थान पर रही। अतिथियों ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।

कर्मचारी 12 से अवकाश पर

रीछवा.राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष विष्णुप्रसाद बाथमा की अध्यक्षता में हुई। ग्रामसेवक संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजाराम मीणा ने बताया कि 12 सितंबर से अनिश्नित कालीन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। सोमवार को विकास अधिकारी को सामूहिक अवकाश का प्रार्थना पत्र सौंपा जाएगा। पंचायत प्रसार अधिकारी संघ जिलाध्यक्ष जोधराज नागर, ग्राम विकास अधिकारी संजय उपाध्याय, बाबूलाल, रामेश्वर शर्मा, सीताराम आदि मौजूद रहे।

वृद्धाश्रम में 15 जनों की जांच

झालरापाटन. श्रीमन् नारायण वृद्धाश्रम समिति के तत्वावधान में वृद्धाश्रम में श्वसन रोग और एलर्जी नि:शुल्क जांच शिविर लगा।

समिति अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, पार्षद यशोवर्धन बाकलीवाल व बबीता सेठी ने कहा कि चिकित्सक की प्रत्येक रविवार सुबह 11 से 12 बजे तक यहां निशुल्क सेवाएं मिलेगी। शिविर प्रभारी मनीष सोनी व सह प्रभारी ललित शर्मा ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सुनील विजय ने वृद्धाश्रम के आवासीयों व 6 0 वर्ष से अधिक आयु के 15 जनों की जांच कर परामर्श दिया।
शिक्षक विद्यार्थी का भाग्य निर्माता

झालरापाटन. नगरपालिका सभागार में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने कहा कि यहां पर पूरे वर्ष सकारात्मक गतिविधियों के कार्यक्रम चलते हैं। पूर्व विधायक मोहनलाल राठौर ने कहा कि शिक्षक द्वारा डाले संस्कार जीवनभर काम आते हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष अनिल पोरवाल ने कहा कि सोच यदि सही दिशा में होती है तो सभी काम अच्छे होते हैं। नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, अधिशाषी अधिकारी महावीर सिंह सिसोदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, नगरपालिका उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश लाला राठौर ने भी विचार व्यक्त किए। मौके पर राउमावि की प्रधानाचार्य प्रभा सेन, गोविंदपुरा की प्रधानाचार्य रजनीगंधा सोनी, दिनेश वैष्णव, माथनिया स्कूल के डॉ. राजेश सोनी, नंदकिशोर कश्यप, अधिशाषी अधिकारी को सम्मानित किया। राजेश परिहार व अभिषेक सोनी ने अतिथियों का सम्मान किया। संचालन राजेंद्र शास्त्री ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो