झालावाड़

धन से कोई अमीर नहीं होता: सुधासागर महाराज

चंद्रोदय तीर्थ क्षेत्र चांदखेडी जैन मंदिर खानपुर में मुनि पुंगव सुधासागर महाराज से प्रतिदिन प्रवचन हो रहे हैं

झालावाड़Sep 20, 2021 / 03:12 pm

Ranjeet singh solanki

धन से कोई अमीर नहीं होता: सुधासागर महाराज

खानपुर. चंद्रोदय तीर्थ क्षेत्र चांदखेडी जैन मंदिर खानपुर में मुनि पुंगव सुधासागर महाराज से प्रतिदिन प्रवचन हो रहे हैं। प्रवचन के दौरान कहा कि मनुष्य जब आनंद आता है तो भूल जाते हैं क्या खा रहे हैं, उस समय ज्ञान में नहीं आएगा। मात्र अनुभूति होती है। ज्ञान की नहीं, ज्ञान वाले की नहीं ज्ञानी की अनुभूति करो। पढाई के लिए सब भूल जाते हैं। परीक्षा के समय खाना, घूमना, खेलना, लेकिन परीक्षा का परिणाम आनंद देता है, नौकरी लग जाए तो उस क्षण के लिए शब्द नहीं होते । उन्होंने कहा ये नहीं बोलना चाहिए की में सत्य बोलूंगाए अपितु यह बोलना चाहिए की में सत्य बोलता हूं। सुधा सागर महाराज ने कहा कि मेरा सौ मेरा, तेरा भी मेरा की सोच रखने वाले पापी, भ्रष्ट होते ह, तेरा। मेरा जो है वह मेरा ही है, तेरा जो है वह तेरा ही है की सोच रखने वाले सज्जन होते हैं, जबकि साधु अपना भी दूसरों को देने का भाव रखता है। वह दानी है। साधु परोपकारी होता है। उन्होंने कहा अमीर वह है जो पूर्ण हो चुका है, धन से कोई अमीर नहीं होता।
पांडुक शिला पर विराजमान भगवान का अभिषेक
पिड़ावा. सकल दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व का समापन रविवार को आनंद पूर्वक भक्ति भाव के साथ हुआ।
प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया की नगर के लाल जैन मन्दिर नयापुरा, खंडपुरा के जुना मन्दिर, नया मन्दिर, स्वाध्याय भवन, शेर मौहल्ला के दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर व चेत्यालय सहित कोटड़ी व श्री भक्तामर विश्व धाम ड़ोला में दस दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर श्री सांवलिया पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में पंण्राजकुमार जैन के निर्देशन में 12वें तीर्थंकर श्री वासुपूज्य भगवान का निर्माण महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ 12 परिवारों द्वारा निर्वाण लाडू चढ़ाया। शैर मौहल्ला के नरेन्द्र कुमार जैन, अवधेश सिंह जैन ने लगातार 5 उपवास किए। वहीं बहन स्नेहलता जैन ने 2 उपवास एक व्रत के माध्यम से आत्म साधना की ।
अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर श्री सांवलिया पारसनाथ अतिशय क्षेत्र दिगंबर जैन बड़ा मंदिर सहित सभी मंदिरों में 24 तीर्थंकर की पूजन की गई। वहीं कोरोना गाइड लाइन के अनुसार इस वर्ष भी नगर में शोभायात्रा नहीं निकाली। बड़े मंदिर परिसर के अंदर भगवान को सिर पर धारण करके परिक्रमा लगाई व पांडुक शिला पर विराजमान कर भगवान का अभिषेक किया। उसके बाद संध्याकालीन महा आरती हुई। आरती के पश्चात समाज के लोगों ने वर्ष भर में जाने अनजाने में भूल गलती के लिए एक दूसरे सें उत्तम क्षमा मांगी।
झालरापाटन. दिगंबर जैन समाज के 10 लक्षण पर्यूषण पर्व रविवार को संपन्न हुए 10 लक्षण पर्व के समापन पर दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर, शांतिनाथ मंदिर सांवलिया मंदिर, पारसनाथ मंदिर, चंद्रप्रभु मंदिर, नेमी नगर लालबाग स्थित जैन मंदिर, कल्पतरु पारसनाथ नसिया, जुनी नसिया में सुबह गाइड लाइन के अनुसार विशेष पूजा अर्चना व अभिषेक हुए। इस अवसर पर समाज के श्रावकों ने वृत्त और उपवास किए शाम को भी मंदिर में आरती व अन्य कार्यक्रम हुए।

Home / Jhalawar / धन से कोई अमीर नहीं होता: सुधासागर महाराज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.